ETV Bharat / state

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी! - LALU PRASAD YADAV

लालू यादव की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली भेजने की तैयारी चल रही है. इधर राबड़ी आवास पर उनका इलाज चल रहा है.

LALU PRASAD YADAV
लालू यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 2, 2025 at 1:25 PM IST

3 Min Read

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वैसे पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे थे. कहा जा रहा है कि लालू यादव का ब्लड शुगर बढ़ गया है. उनके हाथ में एक जख्म है. यह जख्म कई दिनों से ठीक नहीं हो रहा है, उससे भी वह काफी परेशान नजर आ रहे थे.

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी : आज अचानक लालू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, ''लालू यादव की हालत पर नजर रखी जा रही है. शुगर लेवर की वजह से तबीयत बिगड़ी है. उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है.''

पटना से संवाददाता कुंदन की रिपोर्ट (Etv Bharat)

एयर एंबुलेंस से ले जाया जा सकता है दिल्ली : सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. बहुत जल्द ही लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लालू यादव की हालत स्थिर बता रही है. आरजेडी परिवार लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है.

LALU PRASAD YADAV
लालू यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हैं लालू : अगर राजनीतिक रूप से देखें तो, हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव काफी एक्टिव नजर आ रहे थे. तेजस्वी के लिए माहौल बनाने के लिए वह जिलों का दौरा भी कर रहे थे. यही नहीं पटना में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरना स्थल पर भी नजर आए थे. वहां उन्होंने अल्पसंख्यकों के साथ बैठकर उनका हौसला भी बुलंद किया था. ऐसे में अचानक आज लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है, जो उनके समर्थकों के लिए चिंता का विषय है.

LALU PRASAD YADAV
लालू यादव और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

लालू का हुआ है किडनी ट्रांसप्लांट : बता दें कि लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं. उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट भी हुआ है. बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दी है. सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव देश के कद्दावर राजनीतिज्ञ हैं. वह बिहार के मुख्यमंत्री पद से लेकर देश के केन्द्रीय मंत्री पद तक आसीन हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव के स्वस्थ होने के लिए RJD कार्यकर्ताओं ने हरिहर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक और हवन

ऑपरेशन के बाद पहली बार बोले लालू- 'आप लोगों ने दुआ किया, अच्छा Feel कर रहे हैं'

'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

RJD सुप्रीमो लालू यादव के सफल किडनी ट्रांसप्लांट होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वैसे पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे थे. कहा जा रहा है कि लालू यादव का ब्लड शुगर बढ़ गया है. उनके हाथ में एक जख्म है. यह जख्म कई दिनों से ठीक नहीं हो रहा है, उससे भी वह काफी परेशान नजर आ रहे थे.

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी : आज अचानक लालू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, ''लालू यादव की हालत पर नजर रखी जा रही है. शुगर लेवर की वजह से तबीयत बिगड़ी है. उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है.''

पटना से संवाददाता कुंदन की रिपोर्ट (Etv Bharat)

एयर एंबुलेंस से ले जाया जा सकता है दिल्ली : सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. बहुत जल्द ही लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लालू यादव की हालत स्थिर बता रही है. आरजेडी परिवार लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है.

LALU PRASAD YADAV
लालू यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हैं लालू : अगर राजनीतिक रूप से देखें तो, हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव काफी एक्टिव नजर आ रहे थे. तेजस्वी के लिए माहौल बनाने के लिए वह जिलों का दौरा भी कर रहे थे. यही नहीं पटना में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरना स्थल पर भी नजर आए थे. वहां उन्होंने अल्पसंख्यकों के साथ बैठकर उनका हौसला भी बुलंद किया था. ऐसे में अचानक आज लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है, जो उनके समर्थकों के लिए चिंता का विषय है.

LALU PRASAD YADAV
लालू यादव और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

लालू का हुआ है किडनी ट्रांसप्लांट : बता दें कि लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं. उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट भी हुआ है. बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दी है. सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव देश के कद्दावर राजनीतिज्ञ हैं. वह बिहार के मुख्यमंत्री पद से लेकर देश के केन्द्रीय मंत्री पद तक आसीन हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव के स्वस्थ होने के लिए RJD कार्यकर्ताओं ने हरिहर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक और हवन

ऑपरेशन के बाद पहली बार बोले लालू- 'आप लोगों ने दुआ किया, अच्छा Feel कर रहे हैं'

'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

RJD सुप्रीमो लालू यादव के सफल किडनी ट्रांसप्लांट होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.