रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर राजद प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा 78 पाउंड (35 किलोग्राम) का केक काटकर अपने प्रिय नेता का हैप्पी बर्थडे मनाया गया. लालटेन के चित्र के साथ बना यह डिजिटल केक कार्यकर्ताओं के बीच खासा आकर्षण का केंद्र रहा.
11 जून 1948 को गोपालगंज के फुलवरिया गांव में जन्मे लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले देश के बड़े नेताओं में से एक हैं. उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मना रहे राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मिठाइयां बांटी और केक काटकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की.
इस मौके पर राजद नेता कैलाश यादव ने कहा कि वो दीर्घायु हों, ऐसी हम कामना करते हैं. उन्होंने गरीबों, दबे-कुचले लोगों को जुबान देने का काम किया है. गरीबों के इस मसीहा के जन्मदिन पर हम लोग बहुत-बहुत बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में बिहार में सामाजिक न्याय की सरकार बनेगी.
चेशायर होम में भी मना लालू प्रसाद का जन्मदिन
लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस पर रांची के चेशायर होम में एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने किया.
इस अवसर पर चेशायर होम में रह रहे बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें नाश्ता और पढ़ाई की सामग्री वितरित की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देना था.
इस मौके पर रंजन यादव ने कहा कि राजद परिवार हमेशा समाज के वंचित वर्गों के साथ खड़ा है. हमारे नेता लालू जी ने जो मार्ग दिखाया है, हम उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, जहां समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान मिले. कार्यक्रम में डॉ. मनोज, विजय राम, विक्की यादव, क्षितिज मिश्रा, गुलशन खातून, प्रवीण कुमार, डी.के. सिंह एवं सुधीर कुमार सहित कई अन्य समाजसेवी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
लालू के करीबी नेता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, नीतीश को बड़ा झटका!
लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, यूपी के सीएम पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप