ETV Bharat / state

लक्सर में स्टांप विक्रेता से जमीन के नाम पर लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - FRAUD WITH STAMP VENDOR

स्टांप विक्रेता ने ठगी में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार की मांग की है.

FRAUD WITH STAMP VENDOR
लक्सर में स्टांप विक्रेता से जमीन के नाम पर लाखों की ठगी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2025 at 6:01 PM IST

2 Min Read

लक्सर: तहसील में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा कर एक स्टांप विक्रेता से 2 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की ओर से लगातार शिकायत के बावजूद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. अब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें पीड़ित पंकज कुमार, निवासी ग्राम प्रतापपुर और पेशे से स्टांप विक्रेता है. उन्होंने बताया खेती के लिए जमीन खरीदने के उद्देश्य से उनकी मुलाकात रकम सिंह नाम के व्यक्ति से हुई. जिसने ग्राम महाराजपुर कलां की कृषि भूमि बेचने का प्रस्ताव दिया. रकम सिंह ने अपने साथियों प्रमोद, मनोज और सुमित के साथ मिलकर पंकज को भरोसे में लिया. बताया कि सुमित कुमार उक्त भूमि का असली मालिक है. जमीन पर कोई विवाद नहीं है.

पंकज ने 13 फरवरी 2025 को 2 लाख की राशि अदा कर सुमित कुमार के नाम रजिस्टर्ड विक्रय विलेख करवा लिया. जिसमें खसरा संख्या 167 और 59 की कुल 0.1854 हेक्टेयर भूमि दर्ज थी. सिर्फ 15 दिन बाद, 28 फरवरी को पंकज को पता चला कि उक्त भूमि का वास्तविक स्वामी कोई और है. सुमित कुमार के नाम पर खड़ा किया गया व्यक्ति फर्जी था. आरोपियों ने नकली आधार कार्ड, फोटो और पहचान पत्र का इस्तेमाल कर फर्जी विक्रय प्रक्रिया को अंजाम दिया. जब पंकज ने इस धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों से सवाल किए, तो उसे गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी.

पंकज कुमार ने 3 मार्च को कोतवाली लक्सर में लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. न्यायालय के आदेश के अनुपालन में लक्सर पुलिस ने आरोपी प्रमोद, मनोज, रकम सिंह और कथित सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित पंकज कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि इस ठगी में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

पढे़ं- चारधाम हेली बुकिंग के नाम पर ठगने वालों पर शिकंजा, 51 फर्जी वेबसाइट ब्लॉक, 56 बैंक अकाउंट्स फ्रीज

पढे़ं- इंजीनियर से 1.39 करोड़ की ठगी मामले में जसपुर के दो युवक गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गैंग से मिला लिंक

लक्सर: तहसील में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा कर एक स्टांप विक्रेता से 2 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की ओर से लगातार शिकायत के बावजूद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. अब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें पीड़ित पंकज कुमार, निवासी ग्राम प्रतापपुर और पेशे से स्टांप विक्रेता है. उन्होंने बताया खेती के लिए जमीन खरीदने के उद्देश्य से उनकी मुलाकात रकम सिंह नाम के व्यक्ति से हुई. जिसने ग्राम महाराजपुर कलां की कृषि भूमि बेचने का प्रस्ताव दिया. रकम सिंह ने अपने साथियों प्रमोद, मनोज और सुमित के साथ मिलकर पंकज को भरोसे में लिया. बताया कि सुमित कुमार उक्त भूमि का असली मालिक है. जमीन पर कोई विवाद नहीं है.

पंकज ने 13 फरवरी 2025 को 2 लाख की राशि अदा कर सुमित कुमार के नाम रजिस्टर्ड विक्रय विलेख करवा लिया. जिसमें खसरा संख्या 167 और 59 की कुल 0.1854 हेक्टेयर भूमि दर्ज थी. सिर्फ 15 दिन बाद, 28 फरवरी को पंकज को पता चला कि उक्त भूमि का वास्तविक स्वामी कोई और है. सुमित कुमार के नाम पर खड़ा किया गया व्यक्ति फर्जी था. आरोपियों ने नकली आधार कार्ड, फोटो और पहचान पत्र का इस्तेमाल कर फर्जी विक्रय प्रक्रिया को अंजाम दिया. जब पंकज ने इस धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों से सवाल किए, तो उसे गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी.

पंकज कुमार ने 3 मार्च को कोतवाली लक्सर में लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. न्यायालय के आदेश के अनुपालन में लक्सर पुलिस ने आरोपी प्रमोद, मनोज, रकम सिंह और कथित सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित पंकज कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि इस ठगी में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

पढे़ं- चारधाम हेली बुकिंग के नाम पर ठगने वालों पर शिकंजा, 51 फर्जी वेबसाइट ब्लॉक, 56 बैंक अकाउंट्स फ्रीज

पढे़ं- इंजीनियर से 1.39 करोड़ की ठगी मामले में जसपुर के दो युवक गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गैंग से मिला लिंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.