ETV Bharat / state

नहीं आया लाडली बहना का पैसा, महीने की इस तारीख को मिलेंगे 1250 रु - LADLI BEHNA DATE CHANGE

अब हर महीने की 10 तारीख को नहीं मिलेंगे लाडली बहना के पैसे, तारीख बदलने जा रही सरकार

Ladli Behna Date Change
बदली लाडली बहना की किस्त की तारीख (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 7:46 PM IST

3 Min Read

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार 1.27 करोड़ लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की सम्मान निधि देती है. यह राशि हर महीने की 10 तारीख या इससे पहले दी जाती थी. लेकिन इस बार 10 अप्रैल बीतने के बाद भी लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अब लाडली बहनों को हर महीने की 10 तारीख को 1250रु नहीं मिलेंगे. बल्कि सरकार नई तिथि जारी कर सकती है.

पहली बार नहीं आई लडली बहना की किस्त

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार बीते 22 महीनों से लाडली बहनों को 10 अप्रैल से पहले यह राशि देती आ रही है. ऐसा पहली बार है, जब 12 अप्रैल के बाद भी लाडली बहनों के खातों में राशि नहीं भेजी गई. हालांकि, इस मामले में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा, '' लाडली बहना की राशि हस्तांतरित करने के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समय को देखते हुए योजना के तहत महिलाओं को भेजी जाने वाली राशि की तारीख निर्धारित होती है.''

किस तारीख को मिलेगी लाडली बहना की राशि?

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून 2023 को लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रु प्रति महिला के हिसाब से पहली किश्त जारी की थी. इसके बाद अक्टूबर 2023 में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रु कर दिया गया. मार्च 2025 में योजना के तहत 22 वीं किश्त महिलाओं को दी गई थी, जो 10 मार्च को हस्तांतरित की गई थी. लेकिन अब सरकार लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करने की तिथि में बदलाव करने जा रही है.

हालांकि, अभी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अब लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपये की राशि हर महीने की 10 नहीं, बल्कि 13 तारीख को हस्तांतरित की जाएगी.

क्यों बदली लाडली बहना की किस्त की तारीख?

वित्त विभाग के अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मध्यप्रदेश को केंद्रीय करों से जो राशि मिलती है. वह हर महीने की 10 तारीख को आती है. हर महीने प्रदेश सरकार को केंद्रीय करों के रुप में करीब 7 हजार करोड़ रु का भुगतान किया जाता है. उसी दिन सरकार लाडली बहनों को भी राशि हस्तांतरित करती थी. ऐसे में वित्त विभाग के अधिकारियों ने कैश लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए लाडली बहना योजना की तिथि में बदलाव करने के लिए सीएम सचिवालय से अनुरोध किया था. जिसे सहमति दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार 1.27 करोड़ लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की सम्मान निधि देती है. यह राशि हर महीने की 10 तारीख या इससे पहले दी जाती थी. लेकिन इस बार 10 अप्रैल बीतने के बाद भी लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अब लाडली बहनों को हर महीने की 10 तारीख को 1250रु नहीं मिलेंगे. बल्कि सरकार नई तिथि जारी कर सकती है.

पहली बार नहीं आई लडली बहना की किस्त

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार बीते 22 महीनों से लाडली बहनों को 10 अप्रैल से पहले यह राशि देती आ रही है. ऐसा पहली बार है, जब 12 अप्रैल के बाद भी लाडली बहनों के खातों में राशि नहीं भेजी गई. हालांकि, इस मामले में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा, '' लाडली बहना की राशि हस्तांतरित करने के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समय को देखते हुए योजना के तहत महिलाओं को भेजी जाने वाली राशि की तारीख निर्धारित होती है.''

किस तारीख को मिलेगी लाडली बहना की राशि?

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून 2023 को लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रु प्रति महिला के हिसाब से पहली किश्त जारी की थी. इसके बाद अक्टूबर 2023 में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रु कर दिया गया. मार्च 2025 में योजना के तहत 22 वीं किश्त महिलाओं को दी गई थी, जो 10 मार्च को हस्तांतरित की गई थी. लेकिन अब सरकार लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करने की तिथि में बदलाव करने जा रही है.

हालांकि, अभी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अब लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपये की राशि हर महीने की 10 नहीं, बल्कि 13 तारीख को हस्तांतरित की जाएगी.

क्यों बदली लाडली बहना की किस्त की तारीख?

वित्त विभाग के अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मध्यप्रदेश को केंद्रीय करों से जो राशि मिलती है. वह हर महीने की 10 तारीख को आती है. हर महीने प्रदेश सरकार को केंद्रीय करों के रुप में करीब 7 हजार करोड़ रु का भुगतान किया जाता है. उसी दिन सरकार लाडली बहनों को भी राशि हस्तांतरित करती थी. ऐसे में वित्त विभाग के अधिकारियों ने कैश लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए लाडली बहना योजना की तिथि में बदलाव करने के लिए सीएम सचिवालय से अनुरोध किया था. जिसे सहमति दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.