रामनगर: छोई क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट में वेल्डिंग का काम कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आ गया. हादसा इतना गंभीर था कि मजदूर बुरी तरह झुलस गया. उसे जल्द ही रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
हादसे का शिकार हुए युवक का नाम वसीम (30 वर्ष, पुत्र मोहम्मद हसीन) है. वो रामनगर के खताड़ी क्षेत्र का रहने वाला है. वसीम छोई क्षेत्र में निर्माणधीन रिजॉर्ट में वेल्डिंग का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान जब वो एक पाइप को वेल्ड कर रहा था, तभी गलती से पाइप एक करंट वाली जाली से टकरा गया. इस टकराव के साथ ही वसीम को जोरदार करंट लगा जिससे वो बुरी तरह झुलस गया.
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बिना देर किए वसीम को अस्पताल पहुंचाया. रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया.
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. तौहीद ने घटना ने बताया कि वसीम को उसके सीधे हाथ से करंट लगा, और वो करंट उसके उल्टे पैर की जांघ (थाई) की तरफ से निकला. इसके कारण उसके शरीर का एक बड़ा हिस्सा झुलस गया. डॉक्टर के अनुसार, वसीम के कानों से भी खून निकल रहा था, जो इस बात की गंभीरता को दर्शाता है कि करंट का असर सीधे दिमाग और नसों तक पहुंचा है. उन्होंने बताया कि हालत स्थिर होने पर उसे हायर सेंटर प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:
देहरादून में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत
बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर
पौड़ी: सिरोली गांव में गुलदार ने व्यक्ति पर किया घात लगाकर हमला, मौत