धनबाद: जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की पंचमोहली पंचायत अंतर्गत बरडंगाल स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान जूनकुंदर निवासी ललन भुइंया के रूप में की गई है. हादसे के बाद आनन-फानन में मजदूर को स्थानीय नर्सिंग होम में लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में मृतक के पिता जूनकुंदर निवासी कुलेजन भुइयां ने बताया कि बेटा रोजाना की तरह सुबह काम करने फैक्ट्री गया था. उन्हें कुछ देर पूर्व सूचना मिली कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि ललन की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि चार भाई-बहनों में ललन सबसे बड़ा था. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फैक्ट्री प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप
घटना के संबंध में एक अन्य मजदूर ने बताया कि सुबह ललन काम करने के लिए फैक्ट्री आया था. मिट्टी पिसाईं करने के लिए जैसे ही वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़ रहा था उसे करंट लग गया. सीढ़ी के पास से एक तार गया हुआ है. तार कटा रहने के कारण सीढ़ी में सट गया और पूरी सीढ़ी में करंट आ गया. जिसके कारण घटना हुई है. उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-
मौत से खिलवाड़ कर रहे बच्चे! बिजली के करंट से नदियों में पकड़ी जा रही हैं मछलियां
घर के बाहर खेल रही थी बच्ची, तभी हुआ दर्दनाक हादसा! - Girl dies due to electric shock