हरिद्वार: फायरिंग विवाद के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सुर्खियों में हैं. वे इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं. अभी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला अस्पताल में भर्ती हैं. तबीयत खराब होने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अस्पताल में भर्ती करवाया था. अब कल कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कल कोर्ट में पेशी होनी है. जिसमें उनकी न्यायिक हिरासत पर फैसला लिया जाएगा.
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वकील अरुण भदौरिया ने बताया कल कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पेशी होनी है. उन्होंने कहा अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो मजिस्ट्रेट अस्पताल में आकर उनका बयान ले सकते हैं.
अरुण भदौरिया ने बताया मजिस्ट्रेट अपने किसी प्रतिनिधि को भी चैंपियन के पास भेज सकते हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वकील अरुण भदौरिया ने कहा हम कल कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए जाएंगे. उन्होंने बताया यह मामला क्योंकि हाई कोर्ट में भी है. ऐसे में हम हाईकोर्ट के भी पहलू का अध्ययन कर रहे हैं.अरुण भदौरिया ने कहा कल सुबह यह पता लगेगा कि आखिरकार कुंवर सिंह चैंपियन कोर्ट में पेश होने के लायक है या नहीं, सब कुछ उनकी तबीयत पर निर्भर करता है.
बता दें कि 26 जनवरी शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और उनके कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. पुलिस ने चैंपियन को उसी दिन 26 जनवरी को देहरादून से गिरफ्तार किया था. इसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था.
पढ़ें---