ETV Bharat / state

एमपी के खेतों की खाक छान रहे चीते, अच्छी लग रही आजादी, कूनो जाने का नहीं मन - CHEETAH MOVEMENT IN SHIVPURI

कूनो नेशनल पार्क छोड़कर बाहर घूम रहे चीते, शिवपुरी के गांव में देखे गए चीते, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना.

CHEETAH MOVEMENT IN SHIVPURI
एमपी के खेतों की खाक छान रहे चीते (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2025 at 1:12 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: कूनो नेशनल पार्क से सटे शिवपुरी जिले की सीमा में पिछले एक सप्ताह से पांच चीतों का झुंड घूम रहा है. इसी क्रम में रविवार की शाम ग्राम सेमरी में चीतों ने खेत पर एक बछड़े का शिकार कर लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीण चीतों को कोई नुकसान पहुंचाते, इससे पहले ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर भीड़ को हटवाया.

1 हफ्ते से शिवपुरी में घूम रहे चीते

सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र के रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने बताया कि "रविवार को चीता मॉनीटरिंग टीम की सूचना के आधार पर ग्राम सेमरी में वन अमले के साथ पहुंचा था. जहां ग्रामीण डरे हुए खड़े हुए थे. टीम ने ग्रामीणों को समझाकर हटाया. इसके बाद चीते जंगल की ओर निकल गए. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से भाग कर आए चीते पिछले एक सप्ताह से शिवपुरी जिले में घूम रहे हैं. पिछले दिनों चीते तानपुर और पिपरसमां में देखे गए थे.

खेत में देखा गया चीता (ETV Bharat)

शिकार के चलते कूनो लौटने के तैयार नहीं चीते

पिछले 10 दिनों से चीता गामिनी और उसके चार शावक कूनो नेशनल पार्क का जंगल छोड़कर शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में रुख कर चुके हैं. वह लगातार शिवपुरी जंगल से लगे हुए क्षेत्रों में मवेशियों को शिकार बना रहे हैं. गांव के आसपास मिलने वाले मवेशियों की वजह से चीता गामिनी और उसके शावक वापस कूनो जंगल की तरफ लौटने को तैयार नहीं हैं. वन अमला और चीता ट्रैकर टीम लगातार इन चीतों का पीछा करती हुई ग्रामीण क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.

CHEETAH HUNTED CATTLE SHIVPURI
शिवपुरी के गांव में देखे गए चीते (ETV Bharat)
Cheetah Movement in Shivpuri village
मवेशियों का शिकार करते चीते (ETV Bharat)

8 मई को भी एक लाइन में देखे गए थे चीते

बता दें इससे पहले 8 मई को भी 5 चीतों का झुंड शिवपुरी जिले के पिपरसमा गांव के रातौर किरोली में देखा गया था. जहां एक लाइन से 5 चीते चलते दिखाई दिए थे. किसानों ने इन चीतों का वीडियो बना लिया था.

शिवपुरी: कूनो नेशनल पार्क से सटे शिवपुरी जिले की सीमा में पिछले एक सप्ताह से पांच चीतों का झुंड घूम रहा है. इसी क्रम में रविवार की शाम ग्राम सेमरी में चीतों ने खेत पर एक बछड़े का शिकार कर लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीण चीतों को कोई नुकसान पहुंचाते, इससे पहले ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर भीड़ को हटवाया.

1 हफ्ते से शिवपुरी में घूम रहे चीते

सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र के रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने बताया कि "रविवार को चीता मॉनीटरिंग टीम की सूचना के आधार पर ग्राम सेमरी में वन अमले के साथ पहुंचा था. जहां ग्रामीण डरे हुए खड़े हुए थे. टीम ने ग्रामीणों को समझाकर हटाया. इसके बाद चीते जंगल की ओर निकल गए. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से भाग कर आए चीते पिछले एक सप्ताह से शिवपुरी जिले में घूम रहे हैं. पिछले दिनों चीते तानपुर और पिपरसमां में देखे गए थे.

खेत में देखा गया चीता (ETV Bharat)

शिकार के चलते कूनो लौटने के तैयार नहीं चीते

पिछले 10 दिनों से चीता गामिनी और उसके चार शावक कूनो नेशनल पार्क का जंगल छोड़कर शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में रुख कर चुके हैं. वह लगातार शिवपुरी जंगल से लगे हुए क्षेत्रों में मवेशियों को शिकार बना रहे हैं. गांव के आसपास मिलने वाले मवेशियों की वजह से चीता गामिनी और उसके शावक वापस कूनो जंगल की तरफ लौटने को तैयार नहीं हैं. वन अमला और चीता ट्रैकर टीम लगातार इन चीतों का पीछा करती हुई ग्रामीण क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.

CHEETAH HUNTED CATTLE SHIVPURI
शिवपुरी के गांव में देखे गए चीते (ETV Bharat)
Cheetah Movement in Shivpuri village
मवेशियों का शिकार करते चीते (ETV Bharat)

8 मई को भी एक लाइन में देखे गए थे चीते

बता दें इससे पहले 8 मई को भी 5 चीतों का झुंड शिवपुरी जिले के पिपरसमा गांव के रातौर किरोली में देखा गया था. जहां एक लाइन से 5 चीते चलते दिखाई दिए थे. किसानों ने इन चीतों का वीडियो बना लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.