शिवपुरी: कूनो नेशनल पार्क से सटे शिवपुरी जिले की सीमा में पिछले एक सप्ताह से पांच चीतों का झुंड घूम रहा है. इसी क्रम में रविवार की शाम ग्राम सेमरी में चीतों ने खेत पर एक बछड़े का शिकार कर लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीण चीतों को कोई नुकसान पहुंचाते, इससे पहले ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर भीड़ को हटवाया.
1 हफ्ते से शिवपुरी में घूम रहे चीते
सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र के रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने बताया कि "रविवार को चीता मॉनीटरिंग टीम की सूचना के आधार पर ग्राम सेमरी में वन अमले के साथ पहुंचा था. जहां ग्रामीण डरे हुए खड़े हुए थे. टीम ने ग्रामीणों को समझाकर हटाया. इसके बाद चीते जंगल की ओर निकल गए. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से भाग कर आए चीते पिछले एक सप्ताह से शिवपुरी जिले में घूम रहे हैं. पिछले दिनों चीते तानपुर और पिपरसमां में देखे गए थे.
शिकार के चलते कूनो लौटने के तैयार नहीं चीते
पिछले 10 दिनों से चीता गामिनी और उसके चार शावक कूनो नेशनल पार्क का जंगल छोड़कर शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में रुख कर चुके हैं. वह लगातार शिवपुरी जंगल से लगे हुए क्षेत्रों में मवेशियों को शिकार बना रहे हैं. गांव के आसपास मिलने वाले मवेशियों की वजह से चीता गामिनी और उसके शावक वापस कूनो जंगल की तरफ लौटने को तैयार नहीं हैं. वन अमला और चीता ट्रैकर टीम लगातार इन चीतों का पीछा करती हुई ग्रामीण क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.


- कूनो की सरहद से निकला चीतों का झुंड, किसानों में हड़कंप, मूवमेंट से वन विभाग के होश फाख्ता
- बकरियों की दावत उड़ा प्यासे थे चीते, ग्रामीणों का जिगरा देखिए, बर्तन से सीधे पिलाया पानी
8 मई को भी एक लाइन में देखे गए थे चीते
बता दें इससे पहले 8 मई को भी 5 चीतों का झुंड शिवपुरी जिले के पिपरसमा गांव के रातौर किरोली में देखा गया था. जहां एक लाइन से 5 चीते चलते दिखाई दिए थे. किसानों ने इन चीतों का वीडियो बना लिया था.