ETV Bharat / state

सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ईडी एक्शन पर भड़कीं कुमारी शैलजा, बोलीं- 'तानाशाही रवैया अपना रही बीजेपी' - KUMARI SHAILAJA PROTEST IN SIRSA

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी एक्शन से गुस्साई सांसद कुमारी शैलजा ने किया धरना प्रदर्शन

Kumari Shailaja protest in Sirsa
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 16, 2025 at 4:57 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 5:20 PM IST

2 Min Read

सिरसा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में आज सिरसा में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार के तानाशाही रवैया अपना रही है. जो कि कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: मीडिया से बातचीत में सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए और ईडी का दुरुपयोग किया है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. उसी को लेकर कांग्रेस आज विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर तरह से तैयार हैं. चाहे किसी भी तरह से विरोध करना हो, चाहे वो सड़क पर हो या फिर संसद में. क्योंकि ये लड़ाई केवल राहुल गांधी या सोनिया गांधी की नहीं है, ये लड़ाई सच और झूठ की है.

ईडी एक्शन पर भड़कीं कुमारी शैलजा (Etv Bharat)

आवाज नहीं दबने दी जाएगी: कुमारी शैलजा ने कहा कि सारी कार्रवाई राजनीतिक भावना से प्रेरित है और ये लोग राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहते हैं, जो कि नहीं होने दिया जाएगा. दिल्ली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अरेस्ट किए जाने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये तो अब ऐसे ही चलेगा, क्योंकि दिल्ली में तो अगर वो लोग 24 अकबर रोड के गेट के बाहर भी आ जाते हैं. तो अरेस्ट कर लेते हैं. ममता बनर्जी के केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों पर सैलजा ने कहा कि वो सब अलग है, लेकिन लोकतंत्र को बचाने का समय है. कांग्रेसी इस तरह की तानाशाही सरकार की हर चुनौती को स्वीकार करेगा.

ये भी पढ़ें: Explainer : क्या है नेशनल हेराल्ड मामला, सोनिया-राहुल का क्यों जुड़ा नाम, जानें सबकुछ

ये भी पढ़ें: 'नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पहले से बेल पर', सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट पर बोली भाजपा

सिरसा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में आज सिरसा में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार के तानाशाही रवैया अपना रही है. जो कि कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: मीडिया से बातचीत में सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए और ईडी का दुरुपयोग किया है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. उसी को लेकर कांग्रेस आज विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर तरह से तैयार हैं. चाहे किसी भी तरह से विरोध करना हो, चाहे वो सड़क पर हो या फिर संसद में. क्योंकि ये लड़ाई केवल राहुल गांधी या सोनिया गांधी की नहीं है, ये लड़ाई सच और झूठ की है.

ईडी एक्शन पर भड़कीं कुमारी शैलजा (Etv Bharat)

आवाज नहीं दबने दी जाएगी: कुमारी शैलजा ने कहा कि सारी कार्रवाई राजनीतिक भावना से प्रेरित है और ये लोग राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहते हैं, जो कि नहीं होने दिया जाएगा. दिल्ली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अरेस्ट किए जाने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये तो अब ऐसे ही चलेगा, क्योंकि दिल्ली में तो अगर वो लोग 24 अकबर रोड के गेट के बाहर भी आ जाते हैं. तो अरेस्ट कर लेते हैं. ममता बनर्जी के केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों पर सैलजा ने कहा कि वो सब अलग है, लेकिन लोकतंत्र को बचाने का समय है. कांग्रेसी इस तरह की तानाशाही सरकार की हर चुनौती को स्वीकार करेगा.

ये भी पढ़ें: Explainer : क्या है नेशनल हेराल्ड मामला, सोनिया-राहुल का क्यों जुड़ा नाम, जानें सबकुछ

ये भी पढ़ें: 'नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पहले से बेल पर', सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट पर बोली भाजपा

Last Updated : April 16, 2025 at 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.