ETV Bharat / state

"ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही भाजपा", हिसार में बोलीं कुमारी सैलजा - KUMARI SELJA ON OPERATION SINDOOR

4 जून को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का चंडीगढ़ में कार्यक्रम है. कार्यक्रम की तैयारी में कांग्रेस नेता जुट गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2025 at 7:28 PM IST

4 Min Read

हिसारः कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 जून को चंडीगढ़ आयेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार में थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति का अपमान कर रहें हैं लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नशे को रोकने में भाजपा सरकार नाकाम रही है.

4 जून को चंडीगढ़ आयेंगे राहुल गांधीः सिरसा की सांसद और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी चार जून को चंडीगढ़ आ रहे हैं, जहां वे मीटिंग लेंगे. उन्होने कहा कि जिला स्तर से संगठन की नियुक्ति होगी. इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम बनाई गई है. पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है.

पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों की जरूरत हैः कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर अच्छा कार्य होगा. हरियाणा में संगठन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना बहुत जरूरी है. संगठन का अभाव है. इसमें कमी दिखाई दे रही है. ऐसे में संगठन का काम करने वालों की जरूरत है. किसी व्यक्ति विशेष के नारे लगाने वालों की नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के प्रति काम करने वाला होना चाहिए. सैलजा ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी आगे मजबूर है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

कांग्रेस की स्थिति पर कुमारी शैलजा का बयान (Etv Bharat)

ऑपरेशन सिंदूर के नाम राजनीति कर रही है सरकारः सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने पूरी बहादुरी से अपना दायित्व निभाया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने समय-समय पर विभिन्न मोर्चों पर अपने शौर्य का परिचय देकर गौरवान्वित किया है. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है और इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश में है.

ऑपरेशन सिंदूर पर कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

भाजपा ने विपक्ष और संसद को कुछ नहीं समझाः हिसार में स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट करे लेकिन इसके विपरीत भाजपा अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है. आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके बावजूद भाजपा ने विपक्ष और संसद को कुछ नहीं समझा. वह सब कुछ मनमर्जी से कर रही है.

मातृशक्ति का अपमान करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती है भाजपाः सांसद कुमारी शैलजा ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं. ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपेक्षा भाजपा चुप्पी साधे रखी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने में सरकार नाकाम है. सरकार केवल कुछ जागरूकता कार्यक्रमों तक सीमित है. कुमारी सैलजा ने कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता जरूरी है. लेकिन नशे के खिलाफ सरकार कोई व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर इस पर अंकुश नहीं लगा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के कारण कितने ही परिवार बर्बाद हो रहे हैं, इसलिए इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

पानी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार नाकाम रही हैः कुमारी शैलजा ने जल बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि पंजाब को हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार केवल बयानबाजी कर रही है. धरातल पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की नाकामी है.

ये भी पढ़ेंः सीएम के सामने बोले पूर्व मंत्री ग्रोवर- दीपेंद्र हुड्डा विपक्ष में बैठे है, फिर भी डीसी को बुरी तरह धमकाते हैं - MANISH KUMAR GROVER STATEMENT

हिसारः कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 जून को चंडीगढ़ आयेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार में थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति का अपमान कर रहें हैं लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नशे को रोकने में भाजपा सरकार नाकाम रही है.

4 जून को चंडीगढ़ आयेंगे राहुल गांधीः सिरसा की सांसद और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी चार जून को चंडीगढ़ आ रहे हैं, जहां वे मीटिंग लेंगे. उन्होने कहा कि जिला स्तर से संगठन की नियुक्ति होगी. इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम बनाई गई है. पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है.

पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों की जरूरत हैः कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर अच्छा कार्य होगा. हरियाणा में संगठन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना बहुत जरूरी है. संगठन का अभाव है. इसमें कमी दिखाई दे रही है. ऐसे में संगठन का काम करने वालों की जरूरत है. किसी व्यक्ति विशेष के नारे लगाने वालों की नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के प्रति काम करने वाला होना चाहिए. सैलजा ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी आगे मजबूर है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

कांग्रेस की स्थिति पर कुमारी शैलजा का बयान (Etv Bharat)

ऑपरेशन सिंदूर के नाम राजनीति कर रही है सरकारः सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने पूरी बहादुरी से अपना दायित्व निभाया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने समय-समय पर विभिन्न मोर्चों पर अपने शौर्य का परिचय देकर गौरवान्वित किया है. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है और इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश में है.

ऑपरेशन सिंदूर पर कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

भाजपा ने विपक्ष और संसद को कुछ नहीं समझाः हिसार में स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट करे लेकिन इसके विपरीत भाजपा अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है. आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके बावजूद भाजपा ने विपक्ष और संसद को कुछ नहीं समझा. वह सब कुछ मनमर्जी से कर रही है.

मातृशक्ति का अपमान करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती है भाजपाः सांसद कुमारी शैलजा ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं. ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपेक्षा भाजपा चुप्पी साधे रखी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने में सरकार नाकाम है. सरकार केवल कुछ जागरूकता कार्यक्रमों तक सीमित है. कुमारी सैलजा ने कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता जरूरी है. लेकिन नशे के खिलाफ सरकार कोई व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर इस पर अंकुश नहीं लगा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के कारण कितने ही परिवार बर्बाद हो रहे हैं, इसलिए इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

पानी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार नाकाम रही हैः कुमारी शैलजा ने जल बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि पंजाब को हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार केवल बयानबाजी कर रही है. धरातल पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की नाकामी है.

ये भी पढ़ेंः सीएम के सामने बोले पूर्व मंत्री ग्रोवर- दीपेंद्र हुड्डा विपक्ष में बैठे है, फिर भी डीसी को बुरी तरह धमकाते हैं - MANISH KUMAR GROVER STATEMENT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.