ETV Bharat / state

मनाली के जंगल में अवैध शराब का कारोबार, 2600 लीटर लाहन की नष्ट - KULLU ILLEGAL LIQUOR CASE

मनाली के जंगल में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 2600 लीटर लाहन और 4 अवैध शराब की भट्टियां नष्ट की.

Kullu Illegal liquor Case
कुल्लू अवैध शराब मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 23, 2025 at 7:42 AM IST

2 Min Read

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी की जा रही है और कई लीटर अवैध शराब और लाहन जब्त कर नष्ट की जा रही है. कुल्लू जिले की आबकारी टीम ने भी बीते शनिवार को मनाली के साथ लगते चचोगी गांव के जंगल में बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जंगल में 4 अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और मौके पर करीब 2600 लीटर अवैध लाहन को भी नष्ट किया. विभाग द्वारा ये कार्रवाई जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर की गई.

14 ड्रमों में 2600 लीटर लाहन बरामद

कुल्लू की आबकारी विभाग की टीम शामिल आबकारी विभाग कुल्लू के सहायक आयुक्त जीवन लाल वत्स, एसटीईओ आबकारी कुल्लू फूल चंद राणा, एएसटीईओ बंजार वृत्त पंकज राणा और एएसटीईओ आबकारी कुल्लू सुरेश शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम को जंगल में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम नग्गर क्षेत्र से दोपहर 1:30 बजे रवाना हुई और करीब 7–8 किलोमीटर का दुर्गम पैदल रास्ता तय कर शाम 4:45 बजे घटनास्थल पर पहुंची. यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम और घने जंगलों के बीच स्थित है. टीम ने इस दौरान मौके पर 14 ड्रमों में रखी लगभग 2600 लीटर लाहन बरामद की. साथ ही अवैध शराब बनाने के उपकरण भी पाए गए. घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसे तलाशी व जब्ती के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके.

Kullu Illegal liquor Case
अवैध लाहन की नष्ट (ETV Bharat)

पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की

आबकारी विभाग कुल्लू की टीम के अधिकारियों ने बताया कि इलाके की कठिन परिस्थितियों और परिवहन की असंभवता को देखते हुए, बरामद लाहन और उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई, ताकि दस्तावेजी साक्ष्य उनके पास मौजूद रहे. घटना की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के तहत की गई. जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना है. अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जा सके.

ये भी पढ़ें: जाली नंबर प्लेट के साथ सड़क पर दौड़ रहा था ट्रक, धोखा देने के लिए रचा गया था सारा खेल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी की जा रही है और कई लीटर अवैध शराब और लाहन जब्त कर नष्ट की जा रही है. कुल्लू जिले की आबकारी टीम ने भी बीते शनिवार को मनाली के साथ लगते चचोगी गांव के जंगल में बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जंगल में 4 अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और मौके पर करीब 2600 लीटर अवैध लाहन को भी नष्ट किया. विभाग द्वारा ये कार्रवाई जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर की गई.

14 ड्रमों में 2600 लीटर लाहन बरामद

कुल्लू की आबकारी विभाग की टीम शामिल आबकारी विभाग कुल्लू के सहायक आयुक्त जीवन लाल वत्स, एसटीईओ आबकारी कुल्लू फूल चंद राणा, एएसटीईओ बंजार वृत्त पंकज राणा और एएसटीईओ आबकारी कुल्लू सुरेश शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम को जंगल में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम नग्गर क्षेत्र से दोपहर 1:30 बजे रवाना हुई और करीब 7–8 किलोमीटर का दुर्गम पैदल रास्ता तय कर शाम 4:45 बजे घटनास्थल पर पहुंची. यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम और घने जंगलों के बीच स्थित है. टीम ने इस दौरान मौके पर 14 ड्रमों में रखी लगभग 2600 लीटर लाहन बरामद की. साथ ही अवैध शराब बनाने के उपकरण भी पाए गए. घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसे तलाशी व जब्ती के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके.

Kullu Illegal liquor Case
अवैध लाहन की नष्ट (ETV Bharat)

पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की

आबकारी विभाग कुल्लू की टीम के अधिकारियों ने बताया कि इलाके की कठिन परिस्थितियों और परिवहन की असंभवता को देखते हुए, बरामद लाहन और उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई, ताकि दस्तावेजी साक्ष्य उनके पास मौजूद रहे. घटना की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के तहत की गई. जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना है. अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जा सके.

ये भी पढ़ें: जाली नंबर प्लेट के साथ सड़क पर दौड़ रहा था ट्रक, धोखा देने के लिए रचा गया था सारा खेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.