कुचामनसिटी: डीडवाना-कुचामन जिले की कुचामन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में लूटपाट, डकैती, अपहरण, धमकी और राजकीय कार्य में बाधा डालने जैसे 41 से अधिक मामलों में वांछित 5000 रुपये के इनामी हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर रिछपाल पुत्र नारायणराम जाट निवासी हिराणी, थाना कुचामनसिटी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में की गई. थानाधिकारी सतपाल सिंह व उनकी टीम ने सूचना मिलते ही तत्परता से दबिश दी.
नशे की हालत में पकड़ा : थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह पुलिस को देख पांचवा, चितावा और कुकनवाली की दिशा में भाग निकला. तलाश के दौरान इण्डाली मोड़ पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को देख पुलिस ने पीछा किया. पीछे बैठा व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठाकर पहाड़ी की ओर भाग गया, लेकिन सघन तलाशी अभियान में उसे नशे की हालत में घायल अवस्था में पकड़ लिया गया. उसकी पहचान रिछपाल जाट के रूप में हुई. उसे प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय कुचामन लाया गया, जहां से उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराज्जीय ईरानी गैंग का सदस्य गिरफ्तार, ज्वेलर की दुकान से चोरी किया था 15 तोला सोना
कुचामन पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने बताया कि रिछपाल जाट के खिलाफ कुचामन, नावा, परबतसर, मकराना, चितावा, अजमेर, जयपुर, सीकर, सांभर सहित राजस्थान के कई जिलों में संगीन अपराधों के 41 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी की उम्र 37 वर्ष है और वह कुचामनसिटी थाना क्षेत्र के हिराणी गांव का निवासी है.