अलीगढ़: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलीगढ़ आगमन पर विरोध करने पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे लेकर विरोध जताया. पुलिस ने महासभा के जिला अध्यक्ष सहित एक को हिरासत में लेकर थाने भेजा. यह घटना अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित बोनेर तिराहे की है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलीगढ़ आगमन पर आज अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के कार्यकर्ता गोंडा रोड पर काली पट्टियां और झंडों से विरोध करते नजर आये. मौके पर पुलिस भी रही. पुलिस ने महासभा के जिला अध्यक्ष सहित एक को हिरासत में लेकर थाने भेजा. यह घटना अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित बोनेर तिराहे की है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अखिलेश यादव शुक्रवार को अलीगढ़ पूर्व विधायक की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे .
समाजवादी पार्टी ने किया था पलटवार : प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव का विरोध और उनको अलीगढ़ घुसने से रोकने की कोशिश के खिलाफ समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने विरोध करने वाले अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर और महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी द्वारा एक वीडियो जारी कर कहां, बीजेपी और क्षत्रिय महासभा के लोग अलीगढ़ का माहौल खराब करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव का पुतला जलाने वालों को जिंदा जलाने के बयान पर सपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज - FIR AGAINST SP LEADERS