ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में है न्याय की देवी का मंदिर, 5वीं पुश्त तक का मिलता है इंसाफ, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो - KOTGADI BHAGWATI TEMPLE PITHORAGARH

सीएम धामी ने आज पिथौरागढ़ स्थित कोटगाड़ी भगवती मंदिर का वीडियो शेयर किया है, माता से भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना की

KOTGADI BHAGWATI TEMPLE PITHORAGARH
कोटगाड़ी भगवती मंदिर, पिथौरागढ़ (Photo courtesy @CMDhami Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : March 4, 2025 at 9:32 AM IST

3 Min Read

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के पर्यटन को प्रमोट करते रहे हैं. हिल स्टेशन के साथ ही सीएम धामी धार्मिक पर्यटन को रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करते हैं. आज सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के एक और बड़ी मान्यता वाले मंदिर का वीडियो शेयर करके भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की कामना की है.

सीएम धामी ने कोटगाड़ी भगवती मंदिर का वीडियो शेयर किया: सोमवार को सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के थल केदार शिव मंदिर का वीडियो शेयर करके शिव भक्तों से मंदिर के दर्शन करने का आग्रह किया था. आज उन्होंने पिथौरागढ़ के ही एक और मंदिर, कोटगाड़ी भगवती मंदिर का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए सीएम धामी ने लिखा है-

'जय माँ आदिशक्ति भगवती..! समस्त भक्तजनों पर माता रानी की कृपादृष्टि बनी रहे, ऐसी कामना करता हूँ।'

पिथौरागढ़ में है कोटगाड़ी भगवती मंदिर: अब हम आपको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कोटगाड़ी भगवती मंदिर के बारे में बताते हैं. कोटगाड़ी भगवती माता का मंदिर, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में थल कोटमन्या रोड पर है. इस मंदिर को मां कोकिला देवी या माता भगवती का मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर न्याय की देवी के रूप में बहुत प्रसिद्ध है.

मंदिर की विशेषता: इस मंदिर में माता के भक्तों की अटूट आस्था है. हर तरफ से निराश लोग यहां न्याय के लिए आते हैं. खास बात ये है कि इस मंदिर के अंदर जलधारा बहती है. मंदिर के अहाते में हवन कुंड और धूनी है. मंदिर के सामने बने कमरों में साधुओं के ठहरने की सुविधा है.

आदि गुरु शंकराचार्य ने बताई इस मंदिर की महत्ता: ऐसी मान्यता है कि आदि गुरु शंकराचार्य माता भगवती के इस मंदिर को सामने लाए. आदि गुरु ने इस मंदिर की दिव्य शक्ति और महात्म्य के बारे में दुनिया को बताया. हर साल चैत्र और अश्विन मास की अष्टमी के साथ भादों में ऋषि पंचमी को कोटगाड़ी भगवती माता मंदिर में भव्य मेला लगता है. ऐसी मान्यता है कि भगवती वैष्णवी के दरबार में पांचवीं पुश्तों तक का निर्णय यानी न्याय मिलता है. इसलिए यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें:

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के पर्यटन को प्रमोट करते रहे हैं. हिल स्टेशन के साथ ही सीएम धामी धार्मिक पर्यटन को रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करते हैं. आज सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के एक और बड़ी मान्यता वाले मंदिर का वीडियो शेयर करके भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की कामना की है.

सीएम धामी ने कोटगाड़ी भगवती मंदिर का वीडियो शेयर किया: सोमवार को सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के थल केदार शिव मंदिर का वीडियो शेयर करके शिव भक्तों से मंदिर के दर्शन करने का आग्रह किया था. आज उन्होंने पिथौरागढ़ के ही एक और मंदिर, कोटगाड़ी भगवती मंदिर का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए सीएम धामी ने लिखा है-

'जय माँ आदिशक्ति भगवती..! समस्त भक्तजनों पर माता रानी की कृपादृष्टि बनी रहे, ऐसी कामना करता हूँ।'

पिथौरागढ़ में है कोटगाड़ी भगवती मंदिर: अब हम आपको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कोटगाड़ी भगवती मंदिर के बारे में बताते हैं. कोटगाड़ी भगवती माता का मंदिर, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में थल कोटमन्या रोड पर है. इस मंदिर को मां कोकिला देवी या माता भगवती का मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर न्याय की देवी के रूप में बहुत प्रसिद्ध है.

मंदिर की विशेषता: इस मंदिर में माता के भक्तों की अटूट आस्था है. हर तरफ से निराश लोग यहां न्याय के लिए आते हैं. खास बात ये है कि इस मंदिर के अंदर जलधारा बहती है. मंदिर के अहाते में हवन कुंड और धूनी है. मंदिर के सामने बने कमरों में साधुओं के ठहरने की सुविधा है.

आदि गुरु शंकराचार्य ने बताई इस मंदिर की महत्ता: ऐसी मान्यता है कि आदि गुरु शंकराचार्य माता भगवती के इस मंदिर को सामने लाए. आदि गुरु ने इस मंदिर की दिव्य शक्ति और महात्म्य के बारे में दुनिया को बताया. हर साल चैत्र और अश्विन मास की अष्टमी के साथ भादों में ऋषि पंचमी को कोटगाड़ी भगवती माता मंदिर में भव्य मेला लगता है. ऐसी मान्यता है कि भगवती वैष्णवी के दरबार में पांचवीं पुश्तों तक का निर्णय यानी न्याय मिलता है. इसलिए यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.