ETV Bharat / state

कोरबा तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार, ज़मीन घोटाले से जुड़े हैं तार - KORBA TEHSILDAR ARRESTED

जनकपुर पुलिस ने साल 2021 में धोखाधड़ी के केस में ये गिरफ्तारी की है.

LAND SCAM IN MCB
कोरबा तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 11, 2025 at 12:11 PM IST

2 Min Read

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर थाना पुलिस ने साल 2021 में दर्ज जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में वर्तमान कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को गिरफ्तार किया है. वहीं, इसी मामले में पटवारी आशीष सिंह को भी पुलिस ने पकड़ा है. बुधवार देर शाम हुई इस बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कोरबा के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया.

तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक जिस वक्त गड़बड़ी हुई उस वक्त तहसीलदार सत्यपाल रॉय जनकपुर में पदस्थ थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक गुरुग्राम बहरासी निवासी की शिकायत के बावजूद सरकारी जमीन को अवैध रूप से निजी स्वामित्व में दिखाकर उसकी बिक्री कर दी. बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में पटवारी आशीष सिंह की भी भूमिका भी सामने आई है जो मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में पदस्थ थे.

कोरबा तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
जनकपुर पुलिस ने की दबिश: बुधवार को जैसे ही जनकपुर थाना पुलिस कोरबा तहसील पहुंची, वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. पूछताछ के बाद पुलिस तहसीलदार सत्यपाल रॉय को अपने साथ ले गई. बुधवार देर शाम तक चली कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें मनेंद्रगढ़ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

शिकायत के अनुसार आरोपी तहसीलदार और पटवारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन की बिक्री कर दी थी. पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (कूटरचना) और 471 (जालसाजी के दस्तावेज का प्रयोग) के तहत अपराध दर्ज किया है: विवेक पाटेले, थाना प्रभारी, जनकपुर

पुलिस एक्शन से दहशत: राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कार्रवाई से भारी तनाव देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब राज्य स्तर तक पहुंच सकता है और कई अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की संभावना जताई जा रही है.

एमसीबी में सरकारी जमीन घोटाला, जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार को उठाया !
तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार, जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत
जनकपुर में गोंगपा का हल्लाबोल, दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर थाना पुलिस ने साल 2021 में दर्ज जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में वर्तमान कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को गिरफ्तार किया है. वहीं, इसी मामले में पटवारी आशीष सिंह को भी पुलिस ने पकड़ा है. बुधवार देर शाम हुई इस बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कोरबा के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया.

तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक जिस वक्त गड़बड़ी हुई उस वक्त तहसीलदार सत्यपाल रॉय जनकपुर में पदस्थ थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक गुरुग्राम बहरासी निवासी की शिकायत के बावजूद सरकारी जमीन को अवैध रूप से निजी स्वामित्व में दिखाकर उसकी बिक्री कर दी. बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में पटवारी आशीष सिंह की भी भूमिका भी सामने आई है जो मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में पदस्थ थे.

कोरबा तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
जनकपुर पुलिस ने की दबिश: बुधवार को जैसे ही जनकपुर थाना पुलिस कोरबा तहसील पहुंची, वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. पूछताछ के बाद पुलिस तहसीलदार सत्यपाल रॉय को अपने साथ ले गई. बुधवार देर शाम तक चली कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें मनेंद्रगढ़ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

शिकायत के अनुसार आरोपी तहसीलदार और पटवारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन की बिक्री कर दी थी. पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (कूटरचना) और 471 (जालसाजी के दस्तावेज का प्रयोग) के तहत अपराध दर्ज किया है: विवेक पाटेले, थाना प्रभारी, जनकपुर

पुलिस एक्शन से दहशत: राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कार्रवाई से भारी तनाव देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब राज्य स्तर तक पहुंच सकता है और कई अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की संभावना जताई जा रही है.

एमसीबी में सरकारी जमीन घोटाला, जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार को उठाया !
तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार, जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत
जनकपुर में गोंगपा का हल्लाबोल, दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.