मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर थाना पुलिस ने साल 2021 में दर्ज जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में वर्तमान कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को गिरफ्तार किया है. वहीं, इसी मामले में पटवारी आशीष सिंह को भी पुलिस ने पकड़ा है. बुधवार देर शाम हुई इस बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कोरबा के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया.
तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक जिस वक्त गड़बड़ी हुई उस वक्त तहसीलदार सत्यपाल रॉय जनकपुर में पदस्थ थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक गुरुग्राम बहरासी निवासी की शिकायत के बावजूद सरकारी जमीन को अवैध रूप से निजी स्वामित्व में दिखाकर उसकी बिक्री कर दी. बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में पटवारी आशीष सिंह की भी भूमिका भी सामने आई है जो मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में पदस्थ थे.
शिकायत के अनुसार आरोपी तहसीलदार और पटवारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन की बिक्री कर दी थी. पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (कूटरचना) और 471 (जालसाजी के दस्तावेज का प्रयोग) के तहत अपराध दर्ज किया है: विवेक पाटेले, थाना प्रभारी, जनकपुर
पुलिस एक्शन से दहशत: राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कार्रवाई से भारी तनाव देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब राज्य स्तर तक पहुंच सकता है और कई अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की संभावना जताई जा रही है.