कोडरमा: झुमरी तिलैया शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है. कोडरमा पुलिस और चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से शहर के 38 प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, उसका कंट्रोल यूनिट झंडा चौक स्थित पुलिस बीट में लगाया गया है.

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी कंट्रोल यूनिट का विधिवत्त उद्घाटन किया. शहर के 38 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण लगेगा बल्कि अपराधियों की पहचान करते हुए उन्हें जल्द पकड़ा जा सकेगा.
बता दें कि तकरीबन 10 साल पहले कोडरमा पुलिस की ओर से शहर के चार प्रमुख स्थान महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, झंडा चौक और पूर्णिमा टॉकीज के पास कैमरे लगाए गए थे जो कई सालों तक काम करने के बाद तमाम कैमरे खराब हो गए थे. बहरहाल कोडरमा पुलिस ने सामाजिक प्रयासों के जरिए शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.

फिलहाल शहर के 38 प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा बची जगहों पर भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अपराध पर नियंत्रण के साथ अपराधियों की धर पकड़ में सुविधा हो सके: अनुदीप सिंह, एसपी
ये भी पढ़ें:
ऐसा चोर आप ने कभी नहीं देखा होगा, डांस करते हुए करता है चोरी, देखें वीडियो
गोड्डा में पुलिस को महंगी पड़ी दबंगई, सीसीटीवी फुटेज के बाद एसपी ने किया निलंबित
रांची में हथियार के बल पर लूट, सीसीटीवी में बेखौफ दिखे अपराधी