कोडरमा: पुलिस ने ढाब थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 29 मार्च की है, जब अवैध रूप से हो रहे पत्थर खनन की जानकारी के मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी, जिन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
दरअसल, 29 मार्च को ढाब थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित को गुप्त सूचना मिली थी कि बिक्की मेहता और प्रवीण मेहता कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह जंगल में अवैध रूप से कीमती हरा पत्थर का उत्खनन कर रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि वे इन पत्थरों को मालवाहक वाहन में लोड कर तस्करी करने की योजना बना रहे हैं.
इधर, सूचना मिलने के बाद जब ढाब थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पत्थर तस्करों व पत्थर उत्खनन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हथियार, लाठी, डंडे व पत्थर से हमला कर दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर गड्ढे में धकेल दिया.
इस घटना में थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इधर, घटना के बाद पत्थर तस्कर व उत्खनन में लगे ग्रामीण जंगल से पत्थर लेकर भागने में सफल रहे. घटना के बाद 30 मार्च को ढाब थाने में नामजद पत्थर माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक पत्थर तस्कर सुरेश साव को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्तार पत्थर तस्कर से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन पत्थरों की तस्करी कहां की जा रही थी और इस पूरे तस्करी मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस पर हमला करने के आरोपी को ढाबा थाना क्षेत्र के बंगाखलार से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार पत्थर तस्कर सुरेश साव ग्रामीणों को रोजगार का लालच देकर जंगल क्षेत्र में कीमती पत्थरों का उत्खनन करवा रहा था और उन कीमती पत्थरों को कूरियर और ट्रांसपोर्ट के माध्यम से राजस्थान के जयपुर मंडी भेज रहा था. कोडरमा पुलिस ने कीमती पत्थरों को भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:
अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान घायल
अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, एक गिरफ्तार
छेड़खानी के आरोपी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने भी आरोपी पर किया मारपीट का केस दर्ज