रायपुर: सोमवार की रात रायपुर रेलवे स्टेशन के परिसर में दो दोस्त आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच पहले हाथापाई हुई फिर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. हमला करने वाले युवक का नाम लकी यादव है और जख्मी युवक का नाम शिवकुमार साहू है. हमलावर युवक वारदात के बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है.
रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर चाकूबाजी: जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि रात 9 बजकर 30 मिनट पर ये वारदात हुई. पैसे को लेकर दो दोस्तों में विवाद हुआ. हमलावर युवक हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया. जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
500 रुपए के लिए मारा चाकू: पुलिस के मुताबिक स्टेशन परिसर में मंदिर के पास चार दोस्त शिवकुमार साहू, रामकुमार साहू, अनिकेत साहू और लकी यादव जयपुर से रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरे थे. सभी को दूसरी ट्रेन से जांजगीर जाना था. लेकिन ट्रेन लेट होने की वजह से वे लोग स्टेशन के बाहर आए. पीड़ित ने आरोपी लकी यादव से 500 रुपए लेकर अपने बाल कटवा लिए इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट के बाद आरोपी ने चाकू निकालकर अपने दोस्त पर चाकू पर वार कर दिया.