मंडी: किरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच एक बार फिर वाहनों के पहिये थमने वाले हैं. निर्माणाधीन फोरलेन के कटिंग के चलते 31 मार्च तक ये हाइवे बंद होने वाला है. इस बारे में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने आदेश जारी किए हैं.
जारी आदेशों के अनुसार नेरचौक से पंडोह मार्ग पर फोरलेनिंग के लिए की जा रही कटिंग और ब्लास्टिंग के कारण कुछ चिन्हित स्थानों पर दिन में दो घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. आम जनता और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते डीसी मंडी ने कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य के दौरान 21 से 31 मार्च तक रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोहपर बाद 2 बजे से 3 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस अवधि मे फोरलेन निर्माणाधीन की ओर से 4 मील के आस-पास कटिंग और ब्लास्टिंग का काम किया जाएगा.
4 मील के पास होगी कटिंग और ब्लास्टिंग
डीसी मंडी ने बताया कि, 'परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग पीआईयू मंडी ने एनएच-21 पर नेरचौक से पंडोह खंड के 4 मील के हिस्से में फोरलेनिंग कार्य के लिए कटिंग और ब्लास्टिंग करने के लिए सड़क पर यातायात सीमित अवधि के लिए बंद रखने का आग्रह किया था. इस दौरान छोटे वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कर सकेंगे, वहीं बड़े वाहन चालकों को हाईवे खुलने का इंतजार करना होगा'.
कई स्थानों पर चल रहा फोरलेन का काम
बता दें कि मंडी बाइपास से लेकर मनाली के बीच कई स्थानों पर किरतपुर-मनाली फोरलन का कई स्थानों पर पिछले कई सालों से काम चल रहा है. बाढ़ के कारण भी फोरलेन को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में 4 मील से 9 मील के बीच फोरलेन का कार्य चल रहा है. यहां अभी भी कटिंग का काम जारी है. यहां कटिंग के चलते कई बार स्लाइडिंग होती है. मंडी के आगे कई स्थानों पर निर्माणधीन फोरलेन के कारण वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें: 22 साल पुरानी ऑल्टो कार चलाने पर सीएम पर उठे सवाल, विधानसभा में कसे गए तंज