ETV Bharat / state

दहेज में मांगी किडनी, मना किया तो बहू ने ससुराल वालों पर लगाया सनसनीखेज आरोप - DOWRY IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर की एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज में किडनी मांगने का आरोप लगाई है. महिला ने थाने में केस दर्ज कराई है.

बहू से दहेज में मांगी किकडनी
बहू से दहेज में मांगी किकडनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 10, 2025 at 2:12 PM IST

3 Min Read

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अत्यंत गंभीर और अमानवीय मामला सामने आया है, जिसमें एक बहू से दहेज के रूप में गहने और कार की नहीं बल्कि उसकी किडनी की मांग की गई. जब बहू ने किडनी देने से इंकार किया तो उसे ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित बहू ने थाना पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

शादी के कुछ ही महीनों बाद बदला व्यवहार: मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का कहना है कि वर्ष 2021 में उसकी शादी बोचहां थाना क्षेत्र एक युवक से हुई थी. शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया.

पति की किडनी खराब: आरोप है कि पति समेत परिवार के अन्य सदस्य उस पर मायके से नकद रुपये और बाइक लाने का दबाव बनाने लगे और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने बताया कि शादी के करीब दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है.

दहेज में बहू से मांगी किडनी: ससुराल वाले कहने लगे कि अगर वह मायके से दहेज नहीं ला सकती तो अपनी एक किडनी पति को दे दे. महिला बताती है कि शुरू में यह बात सामान्य तरीके से कही गई, लेकिन बाद में उस पर लगातार किडनी देने का दबाव बनाया जाने लगा. जब महिला ने किडनी देने से इनकार कर दिया तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

"मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर किडनी देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया है. महिला थाने में आवेदन लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."- विद्यासागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर

पति समेत चार लोगों पर केस दर्ज: ससुरालवालों के प्रताड़ित करने और घर से निकाले जाने के बाद महिला मायके गई और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन समझौता नहीं हो सका. परेशान होकर महिला थाने में कांड संख्या 38/25 दर्ज किया गया है. जिसमें पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अत्यंत गंभीर और अमानवीय मामला सामने आया है, जिसमें एक बहू से दहेज के रूप में गहने और कार की नहीं बल्कि उसकी किडनी की मांग की गई. जब बहू ने किडनी देने से इंकार किया तो उसे ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित बहू ने थाना पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

शादी के कुछ ही महीनों बाद बदला व्यवहार: मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का कहना है कि वर्ष 2021 में उसकी शादी बोचहां थाना क्षेत्र एक युवक से हुई थी. शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया.

पति की किडनी खराब: आरोप है कि पति समेत परिवार के अन्य सदस्य उस पर मायके से नकद रुपये और बाइक लाने का दबाव बनाने लगे और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने बताया कि शादी के करीब दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है.

दहेज में बहू से मांगी किडनी: ससुराल वाले कहने लगे कि अगर वह मायके से दहेज नहीं ला सकती तो अपनी एक किडनी पति को दे दे. महिला बताती है कि शुरू में यह बात सामान्य तरीके से कही गई, लेकिन बाद में उस पर लगातार किडनी देने का दबाव बनाया जाने लगा. जब महिला ने किडनी देने से इनकार कर दिया तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

"मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर किडनी देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया है. महिला थाने में आवेदन लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."- विद्यासागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर

पति समेत चार लोगों पर केस दर्ज: ससुरालवालों के प्रताड़ित करने और घर से निकाले जाने के बाद महिला मायके गई और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन समझौता नहीं हो सका. परेशान होकर महिला थाने में कांड संख्या 38/25 दर्ज किया गया है. जिसमें पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें

महिला के नाक और मुंह से निकल रहा था खून, पुलिस ने पति को दबोचा

9 दिसंबर की रात क्या हुआ था? अतुल सुभाष केस में भाई ने बताई चौंकाने वाली बात

पत्नी करती थी टॉर्चर, बोली- मैं अब तुम्हें कोर्ट में देखूंगी, डर से पति ने दे दी जान - husband committed suicide

शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता की हत्या, मनपसंद बाइक नहीं मिलने से नाराज था दूल्हा - Dowry murder in Aurangabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.