ETV Bharat / state

बिहार में 15 साल के इम्तियाज की हत्या, पहले किया अपहरण, 10 लाख की फिरौती नहीं मिली तो मार डाला - MURDER IN BETTIAH

बेतिया में एक छात्र की हत्या कर दी गई है. पहले उसका अपहरण किया गया फिर कत्ल कर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया. पढ़ें.

MURDER IN BETTIAH
इम्तियाज की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 15, 2025 at 2:50 PM IST

3 Min Read

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. 12 अप्रैल यानी शनिवार को अपहृत हुए छात्र इम्तियाज की अपराधियों ने हत्या कर दी है. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहोल व्याप्त है. वहीं रामनगर पुलिस ने शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

बेतिया में अपहृत किशोर की हत्या : दरअसल, इम्तियाज का 12 अप्रैल अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने घर वालों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस इम्तियाज की खोजबीन के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.

Imtiaz murder in Bettiah
रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

10 लाख फिरौती नहीं देने पर मार डाला : इस बीच ना इम्तियाज को पुलिस बरामद कर पाई और ना ही घरवाले 10 लाख रुपया फिरौती का इकट्ठा कर पाये. आखिरकार अपराधियों ने इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है.

''इम्तियाज का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें जो भी अपराधी सम्मिलित होंगे उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- जयप्रकाश सिंह, डीएसपी, नरकटियागंज

MURDER IN BETTIAH
जब इम्तियाज के परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे एसपी (ETV Bharat)

टीसी निकालने स्कूल गया था इम्तियाज : बता दें कि 12 अप्रैल को शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज मलदहिया पोखरिया गांव निवासी मिसरून खातुन ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि उसका 15 साल का बेटा शनिवार को घर से यह कहकर निकला कि वह टीसी निकालने मटियरिया विद्यालय जा रहा है.

दिया था धमकी भरा मैसेज : शनिवार को ही 2:35 बजे बेटे के ही मोबाइल से फोन आया कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. कहा कि फिरौती की रकम नहीं देने और पुलिस में जाने पर उसके पुत्र को जान से मार दिया जाएगा.

Kidnapped teenager Imtiaz
अपहरकर्ताओं द्वारा भेजी गई धमकी (ETV Bharat)

रामनगर में इम्तियाज का मिला शव : जिसके बाद घर के लोग डर गए और पहले रिश्तेदारी में उसकी तलाश करने लगे. कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस की मदद ली. लेकिन पुलिस भी इम्तियाज को खोज नहीं पाई और इसी बीच अब इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिला है. छात्र इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर हत्या की गई है.

हत्यारों को पकड़े पुलिस- ग्रामीण : जैसे ही इसकी जानकारी नरकटियागंज के मलदहिया वार्ड नंबर 14 में मृत छात्र इम्तियाज के परिवार वालों को मिली तो घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इम्तियाज को जिंदा तो नहीं खोज पाई अब कम से कम उसके हत्यारों को तो पकड़ ले.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

SP कर रहे थे मॉनीटरिंग : बता दें की बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे. लगातार इम्तियाज की बरामदगी के लिए पुलिस जिले में छापेमारी कर रही थी. उसके बावजूद इम्तियाज की जान नहीं बच पाई. अपराधियों ने हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें :-

बेतिया में छात्र का अपहरण, फोन पर मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस को अबतक नहीं मिला सुराग

अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो नहीं जाती जान, परिजन बोले-'एक साल से मिल रही थी धमकी'

चोरी करते हुए 12 साल के बच्चे ने देख लिया, चोर ने मार डाला.. बिहार में दर्दनाक वारदात

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. 12 अप्रैल यानी शनिवार को अपहृत हुए छात्र इम्तियाज की अपराधियों ने हत्या कर दी है. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहोल व्याप्त है. वहीं रामनगर पुलिस ने शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

बेतिया में अपहृत किशोर की हत्या : दरअसल, इम्तियाज का 12 अप्रैल अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने घर वालों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस इम्तियाज की खोजबीन के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.

Imtiaz murder in Bettiah
रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

10 लाख फिरौती नहीं देने पर मार डाला : इस बीच ना इम्तियाज को पुलिस बरामद कर पाई और ना ही घरवाले 10 लाख रुपया फिरौती का इकट्ठा कर पाये. आखिरकार अपराधियों ने इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है.

''इम्तियाज का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें जो भी अपराधी सम्मिलित होंगे उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- जयप्रकाश सिंह, डीएसपी, नरकटियागंज

MURDER IN BETTIAH
जब इम्तियाज के परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे एसपी (ETV Bharat)

टीसी निकालने स्कूल गया था इम्तियाज : बता दें कि 12 अप्रैल को शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज मलदहिया पोखरिया गांव निवासी मिसरून खातुन ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि उसका 15 साल का बेटा शनिवार को घर से यह कहकर निकला कि वह टीसी निकालने मटियरिया विद्यालय जा रहा है.

दिया था धमकी भरा मैसेज : शनिवार को ही 2:35 बजे बेटे के ही मोबाइल से फोन आया कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. कहा कि फिरौती की रकम नहीं देने और पुलिस में जाने पर उसके पुत्र को जान से मार दिया जाएगा.

Kidnapped teenager Imtiaz
अपहरकर्ताओं द्वारा भेजी गई धमकी (ETV Bharat)

रामनगर में इम्तियाज का मिला शव : जिसके बाद घर के लोग डर गए और पहले रिश्तेदारी में उसकी तलाश करने लगे. कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस की मदद ली. लेकिन पुलिस भी इम्तियाज को खोज नहीं पाई और इसी बीच अब इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिला है. छात्र इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर हत्या की गई है.

हत्यारों को पकड़े पुलिस- ग्रामीण : जैसे ही इसकी जानकारी नरकटियागंज के मलदहिया वार्ड नंबर 14 में मृत छात्र इम्तियाज के परिवार वालों को मिली तो घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इम्तियाज को जिंदा तो नहीं खोज पाई अब कम से कम उसके हत्यारों को तो पकड़ ले.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

SP कर रहे थे मॉनीटरिंग : बता दें की बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे. लगातार इम्तियाज की बरामदगी के लिए पुलिस जिले में छापेमारी कर रही थी. उसके बावजूद इम्तियाज की जान नहीं बच पाई. अपराधियों ने हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें :-

बेतिया में छात्र का अपहरण, फोन पर मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस को अबतक नहीं मिला सुराग

अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो नहीं जाती जान, परिजन बोले-'एक साल से मिल रही थी धमकी'

चोरी करते हुए 12 साल के बच्चे ने देख लिया, चोर ने मार डाला.. बिहार में दर्दनाक वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.