ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : राजस्थान का शानदार प्रदर्शन, तीन गोल्ड, दो रजत व एक कांस्य पदक जीता - KIYG 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को राजस्थान ने 3 गोल्ड सहित 6 पदक जीते हैं.

प्रकृति शर्मा ने तलवारबाजी में गोल्ड मेडल जीता
प्रकृति शर्मा ने तलवारबाजी में गोल्ड मेडल जीता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2025 at 9:35 AM IST

2 Min Read

जयपुर : बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को राजस्थान ने तीन गोल्ड, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया. उन्होंने 63.18 मीटर की दूरी पर डिस्कस थ्रो कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. राजस्थान के ही विशाल कुमार ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता. उन्होनें 57.69 मीटर की दूरी पर थ्रो कर रजत पदक जीता जबकि हरियाणा के निश्चय ने 57.60 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता.

राजस्थान के ही रवि ने 55.28 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे. उन्होनें बताया कि राजस्थान के ऋतिक विश्नोई और उज्ज्वल ने योगासन खेल का पहला स्वर्ण पदक जीता. इन दोनों खिलाड़ियों ने आर्टिस्टिक पेयर स्पर्धा में 126.09 अंकों के साथ खिताब जीता. वहीं, महाराष्ट्र 125.79 अंकों के साथ दूसरे और मेजबान बिहार 124.01 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. ये दोनों खिलाड़ी गजराज सिंह शेखावत व यशदीप सिंह कच्छवाहा के प्रशिक्षु हैं.

पढ़ें. खेलो इंडिया यूथ गेम्स : राजस्थान की हर्षिता ने गोल्ड मेडल की लगाई हैट्रिक, आदित्य ने जीता दूसरा गोल्ड

इन खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन : राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रकृति शर्मा ने तलवारबाजी की सेबर वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. यह पदक प्रकृति ने रविवार को देर रात जीता था. साथ ही राजस्थान ने एथलेटिक्स में भी शानदार प्रदर्शन किया. मुक्ता ने 3000 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर भविष्य में राजस्थान के लिए उम्मीदें जगाई. राजस्थान दल के चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चांपावत ने बताया कि राजस्थान ने कालापतरू में भी कांस्य पदक जीता. अलीशा ने इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. उसने हाई किक में यह पदक जीता.

जयपुर : बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को राजस्थान ने तीन गोल्ड, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया. उन्होंने 63.18 मीटर की दूरी पर डिस्कस थ्रो कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. राजस्थान के ही विशाल कुमार ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता. उन्होनें 57.69 मीटर की दूरी पर थ्रो कर रजत पदक जीता जबकि हरियाणा के निश्चय ने 57.60 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता.

राजस्थान के ही रवि ने 55.28 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे. उन्होनें बताया कि राजस्थान के ऋतिक विश्नोई और उज्ज्वल ने योगासन खेल का पहला स्वर्ण पदक जीता. इन दोनों खिलाड़ियों ने आर्टिस्टिक पेयर स्पर्धा में 126.09 अंकों के साथ खिताब जीता. वहीं, महाराष्ट्र 125.79 अंकों के साथ दूसरे और मेजबान बिहार 124.01 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. ये दोनों खिलाड़ी गजराज सिंह शेखावत व यशदीप सिंह कच्छवाहा के प्रशिक्षु हैं.

पढ़ें. खेलो इंडिया यूथ गेम्स : राजस्थान की हर्षिता ने गोल्ड मेडल की लगाई हैट्रिक, आदित्य ने जीता दूसरा गोल्ड

इन खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन : राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रकृति शर्मा ने तलवारबाजी की सेबर वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. यह पदक प्रकृति ने रविवार को देर रात जीता था. साथ ही राजस्थान ने एथलेटिक्स में भी शानदार प्रदर्शन किया. मुक्ता ने 3000 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर भविष्य में राजस्थान के लिए उम्मीदें जगाई. राजस्थान दल के चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चांपावत ने बताया कि राजस्थान ने कालापतरू में भी कांस्य पदक जीता. अलीशा ने इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. उसने हाई किक में यह पदक जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.