इंदौर : क्राइम की दुनिया के खड़क सिंह ने कई राज उगलने शुरू कर दिए हैं. पिछले दिनों इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने खड़क सिंह सहित उसकी गैंग के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब पुलिस की पूछताछ में खड़क सिंह ने खुलासा किया है कि उसकी गैंग पूरे देश में फैली हुई है. इसके साथ ही खड़क सिंह ने अपनी जुर्म की दास्तां पुलिस को सुनाई.
कई राज्यों में सक्रिय हुई पुलिस
खड़क सिंह के खुलासे के बाद अलग-अलग राज्यों में पुलिस सक्रिय हो गई है. वहीं, इंदौर पुलिस भी खड़क सिंह गैंग के बाकी आरोपियों को खोजने में जुटी है. गौरतलब है कि इंदौर पुलिस द्वारा पिछले दिनों इस अंतरराज्यीय गिरोह को घने जंगलों से भारी मशक्कत के बाद पकड़ा था. चोरी की बड़ी वारदातों के लिए कुख्यात गैंग के पास से पुलिस ने 1 करोड़ 23 लाख का सोना भी बरामद किया था. खड़क सिंह के साथ पुलिस ने उसके 3 साथियों को रिमांड पर लिया था.
बताया जा रहा है कि खड़क सिंह के बाद मध्य प्रदेश पुलिस के साथ-साथ अन्य राज्य की पुलिस भी सक्रिय हो गई हैं.

7 सालों से फरार था खड़क सिंह
डीसीपी विनोद मीणा ने बताया, '' चोरी लूट समेत कई वारदातों का अपराधी खड़क सिंह 7 सालों से फरार चल रहा था. उसपर 10 हजार रू का इनाम भी था. धार जिले के बाग टांडा के जंगलों में उसकी लोकेशन मिलती थी पर जब भी पुलिस उसे पकड़ने पहुंचती थी, वह फरार हो जाता था. इस बार इंदौर पुलिस को सफलता मिली है.''
हथियारों के दम पर जंगल में राज
डीसीपी विनोद मीणा ने आगे बताया, '' पूछाताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी ज्यादातर समय जंगल में ही रहते थे. ये सब हथियारों के दम पर करते थे और शहर में रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया करते थे. इन जंगलों में किसी का भी प्रवेश बहुत ही मुश्किल है, इसलिए आगे भी इनसे पूछताछ की जा रही है.''
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से जुड़े तार
रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो विभिन्न राज्यों से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. खड़क सिंह पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि चार राज्यों में खड़क सिंह गैंग सक्रिय रूप से डकैती की वारदातों को अंजाम देती आ रही है. बताया जा रहा है कि गैंग से जुड़े हुए अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस द्वारा टीम बनाई गई है.
यह भी पढ़ें -