खंडवा: जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र में हुए अतिक्रमण को एक बार फिर हटाने की कार्रवाई की गई है. इसके लिए 600 पुलिसकर्मी और वन विभाग का अमला जंगल में तैनात किया गया है. जंगल को अतिक्रमण के कब्जे से मुक्त करवाने के लिए प्रशासन सोमवार को 25 जेसीबी मशीन लेकर जंगल में उतरा और जंगल की जमीन में गड्ढे खोदे गए. इस दौरान लोगों ने अमले पर पथराव कर दिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा. शुरुआत में 120 एकड़ जमीन को मुक्त कराकर गड्ढे खोदे गए हैं. इस दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय भी मौजूद रहे.
वन विभाग ने जमीन को कराया कब्जा मुक्त
गुड़ी के भिलाई खेड़ा सर्कल के आमाखुजरी बीट में करीब 250 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा था. यह कब्जा खंडवा के आसपास के जिले से आकर लोगों ने जंगल में हरे भरे पेड़ों को काटकर किया था. इस जमीन का इस्तेमाल कब्जाधारी खेती के लिए कर रहे थे. इस बार भी अतिक्रमणकारी खेती करने की तैयारी में थे. इससे पहले वन विभाग पुलिस के साथ मिलकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मुहीम में जुट गया है. सुबह 5.30 बजे 600 पुलिसकर्मियों और वन कर्मियों के साथ कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर 25 जेसीबी मशीनों से गड्ढे खोदे.

- पन्ना में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, मकानों को किया जमींदोज
- हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे दुकानदार, छिंदवाड़ा में दुकान तोड़ता रहा बुलडोजर
अतिक्रमण के लिए पेड़ों को काटकर जला रहे
डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने कहा, "खंडवा के आसपास के जिलों से आकर लोग जंगल में कब्जा कर रहे हैं. वे लोग पेड़ों को काटकर आग लगा देते हैं. कुछ जगहों पर तो उन्होंने हरे भरे खड़े पेड़ों को जलाया दिया है. इस तरह की स्थिति करीब 250 हेक्टेयर जंगल पर बनी है. वन विभाग द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द अराजकतत्वों को पकड़कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."