ETV Bharat / state

रिसेप्शन पार्टी में खान सर से तेजस्वी ने पूछा सवाल, इस जवाब से हंस पड़े सभी - KHAN SIR RECEPTION PARTY

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में तेजस्वी पहुंचे. निकाह के बारे में पूछे जाने पर खान सर ने ऐसा जवाब दिया कि सभी हंस पड़े.

khan sir reception party
खान सर को बधाई देने पहुंचे तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 3, 2025 at 10:28 AM IST

Updated : June 3, 2025 at 12:34 PM IST

3 Min Read

पटना: बिहार के फेमस शिक्षक खान सर ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी आलीशान तरीके से पटना में दी. खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपस्थित हुए और खान सर को विवाह की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान स्टेज पर तेजस्वी यादव ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया. इस पर खान सर ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खान सर को बधाई देने पहुंचे तेजस्वी यादव: बता दें कि फेमस शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बीते दिनों गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और इसका खुलासा सबसे पहले अपने छात्रों के सामने किया था. राजधानी पटना के लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी उन्होंने दी. इस पार्टी में तेजस्वी यादव भी पहुंचे. इस दौरान खान सर ने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया.

तेजस्वी ने खान सर से पूछा ये सवाल?: खान सर को मुबारकबाद देते हुए तेजस्वी यादव ने उनसे उनके निकाह के बारे में पूछा. तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि बियाह कब हुआ आपका? इसके बाद खान सर ने हंसते हुए अपनी शादी की सच्चाई बताई.

khan sir reception party
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में राज्यपाल (ETV Bharat)

खान सर ने तेजस्वी को दिया ये जवाब: खान सर ने मुस्कुराते हुए तेजस्वी को कहा कि 'जब इंडिया पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था. आप ही का मॉडल हमने अपनाया है. चुपचाप से शादी करके बाद में बताया.' खान सर का जवाब सुनकर तेजस्वी हैरान रह गए और पूरा माहौल हंसी में बदल गया.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

"बस 12-13 लोग मेरी शादी में शामिल हुए थे. जैसे आप (तेजस्वी) किए ना, वैसे ही हम किए. हमने सोचा कैसे करें, कहां से कॉपी करे तो आप ही का कर लिए."- खान सर, शिक्षाविद्

khan sir reception party
खान सर की रिसेप्शन पार्टी (ETV Bharat)

6 जून को छात्रों को भोज: दरअसल खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. इसकी जानकारी क्लास में पढ़ाते हुए बच्चों को उन्होंने दी. उन्होंने कहा था कि एएस खान नाम की लड़की से निकाह किया है. इसके बाद उस क्लास का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. तब जाकर सभी को खान सर की शादी के बारे में जानकारी हुई थी. खान सर ने उस दौरान छात्रों को कहा था कि 2 जून को रिसेप्शन करेंगे और 6 जून को आप सभी को भोज देंगे.

khan sir reception party
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

कौन हैं खान सर?: खान सर एक फेमस शिक्षक और यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका पूरा नाम फैजल खान है. वर्तमान में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किफायती कोचिंग की तलाश करने वाले छात्रों की आवाज बन चुके हैं. सभी छात्र उनका बहुत सम्मान करते हैं.

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खान सर ने चुपके से कर ली शादी, इस दिन कर रहे हैं भोज

खान सर का धमाकेदार इंटरव्यू, BPSC वाले सुनकर हिल जाएंगे

खान सर के आरोप पर गया DM ने दिया जवाब, BPSC एग्जाम का नहीं हुआ था पेपर लीक

खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान, बोले- 'हमारे पास सबूत.. रीएग्जाम होकर रहेगा'

पटना: बिहार के फेमस शिक्षक खान सर ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी आलीशान तरीके से पटना में दी. खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपस्थित हुए और खान सर को विवाह की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान स्टेज पर तेजस्वी यादव ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया. इस पर खान सर ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खान सर को बधाई देने पहुंचे तेजस्वी यादव: बता दें कि फेमस शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बीते दिनों गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और इसका खुलासा सबसे पहले अपने छात्रों के सामने किया था. राजधानी पटना के लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी उन्होंने दी. इस पार्टी में तेजस्वी यादव भी पहुंचे. इस दौरान खान सर ने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया.

तेजस्वी ने खान सर से पूछा ये सवाल?: खान सर को मुबारकबाद देते हुए तेजस्वी यादव ने उनसे उनके निकाह के बारे में पूछा. तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि बियाह कब हुआ आपका? इसके बाद खान सर ने हंसते हुए अपनी शादी की सच्चाई बताई.

khan sir reception party
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में राज्यपाल (ETV Bharat)

खान सर ने तेजस्वी को दिया ये जवाब: खान सर ने मुस्कुराते हुए तेजस्वी को कहा कि 'जब इंडिया पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था. आप ही का मॉडल हमने अपनाया है. चुपचाप से शादी करके बाद में बताया.' खान सर का जवाब सुनकर तेजस्वी हैरान रह गए और पूरा माहौल हंसी में बदल गया.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

"बस 12-13 लोग मेरी शादी में शामिल हुए थे. जैसे आप (तेजस्वी) किए ना, वैसे ही हम किए. हमने सोचा कैसे करें, कहां से कॉपी करे तो आप ही का कर लिए."- खान सर, शिक्षाविद्

khan sir reception party
खान सर की रिसेप्शन पार्टी (ETV Bharat)

6 जून को छात्रों को भोज: दरअसल खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. इसकी जानकारी क्लास में पढ़ाते हुए बच्चों को उन्होंने दी. उन्होंने कहा था कि एएस खान नाम की लड़की से निकाह किया है. इसके बाद उस क्लास का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. तब जाकर सभी को खान सर की शादी के बारे में जानकारी हुई थी. खान सर ने उस दौरान छात्रों को कहा था कि 2 जून को रिसेप्शन करेंगे और 6 जून को आप सभी को भोज देंगे.

khan sir reception party
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

कौन हैं खान सर?: खान सर एक फेमस शिक्षक और यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका पूरा नाम फैजल खान है. वर्तमान में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किफायती कोचिंग की तलाश करने वाले छात्रों की आवाज बन चुके हैं. सभी छात्र उनका बहुत सम्मान करते हैं.

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खान सर ने चुपके से कर ली शादी, इस दिन कर रहे हैं भोज

खान सर का धमाकेदार इंटरव्यू, BPSC वाले सुनकर हिल जाएंगे

खान सर के आरोप पर गया DM ने दिया जवाब, BPSC एग्जाम का नहीं हुआ था पेपर लीक

खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान, बोले- 'हमारे पास सबूत.. रीएग्जाम होकर रहेगा'

Last Updated : June 3, 2025 at 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.