खजुराहो: मशहूर बॉलीबुड अभिनेता आशुतोष राणा पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे थे. उन्होंने प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और महादेव का आशीर्वाद लिया साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरविंद पटेरिया भी मौजूद थे. आशुतोष राणा ने दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से भी बात की.
'महादेव अपने भक्तों की समस्याओं को सुनते हैं'
मतंगेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे आशुतोष राणा ने दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,'श्रवण का मतलब होता है सुनना, लेकिन श्रवण का मतलब यह भी होता है कि जो कहा जा रहा है, वो जो सोचा जा रहा है, वो भी सुनना. सावन में महादेव अपने भक्तों की समस्याओं को सुनते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं.' उन्होंने कहा कि 'सावन महीने में सभी पूजा-अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लेते हैं.' आशुतोष राणा ने इसके अलावा खजुराहो के अन्य मंदिरों का भी भ्रमण किया.
साथ में कई नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया, नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष बिट्टी बाई पाल, जनप्रतिनिधि आशाराम पाल, गौरव अग्रवाल, प्रहलाद अवस्थी, दिनेश गौतम, रविंद्र पाठक, चतुरेश तिवारी, पिंटू असाटी, लोकपाल सिंह बुंदेला, शैलेंद्र सिंह, मनमोहन रैकवार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे.