ETV Bharat / state

यमुनानगर कलेसर फॉरेस्ट में खैर तस्करी, ट्रैक्टर ट्राली सहित लाखों की खैर लकड़ी जब्त - KHAIR WOOD SMUGGLING IN YAMUNANAGAR

यमुनानगर कलेसर फॉरेस्ट में ट्रैक्टर ट्राली सहित लाखों की खैर लकड़ी जब्त किया गया है.

Yamunanagar Khair wood smuggling
यमुनानगर खैर तस्करी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 12, 2025 at 4:56 PM IST

2 Min Read

यमुनानगर: जिले में कलेसर के वन्य प्राणी विहार और रिजर्व फॉरेस्ट एरिया चिक्कन बीट में खैर तस्करों ने लाखों रुपये की कीमत के खैर की लकड़ी अवैध रूप से काट लिया है. इस गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रही ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया है. पूरे मामले को सिविल कोर्ट में केस के रूप में दर्ज करवा दिया गया है.

मुखबिर से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई: इस पूरे मामले में कलसिया रेंज छछरौली के वन दरोगा संजीव कुमार ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि चिक्कन क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्राली से खैर की तस्करी की जाएगी. इस पर विभाग ने रात में ही टीम गठित कर चिक्कन में नाकाबंदी की. सुबह करीब दो बजे एक ट्रैक्टर ट्राली आते दिखाई दी, जिसे रोककर चेकिंग की गई तो उसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद हुई. ट्रॉली के ऊपरी हिस्से में अन्य लकड़ियां रखी गई थीं. उनके नीचे खैर की लकड़ी को छुपाया गया था, ताकि किसी को संदेह न हो. तस्करी का यह प्रयास वन विभाग की तत्परता से विफल हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली और खैर की लकड़ी को कब्जे में लेकर पूरे मामले को कोर्ट में पेश कर दिया गया है."

यमुनानगर कलेसर फॉरेस्ट में खैर तस्करी (ETV Bharat)

आगे की कार्रवाई में जुटा विभाग: इस तस्करी के मामले में चिक्कन निवासी कासिम, एलियास, ताज मोहम्मद, इस्लाम, खालिद और अनवर शामिल है. वन विभाग की इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर मोबिन खान, वन रक्षक राजिंदर, छबील दास और सुरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. वन विभाग अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में 3 लाख की अफीम के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार, बस से पंजाब ले जाने की तैयारी में था आरोपी

यमुनानगर: जिले में कलेसर के वन्य प्राणी विहार और रिजर्व फॉरेस्ट एरिया चिक्कन बीट में खैर तस्करों ने लाखों रुपये की कीमत के खैर की लकड़ी अवैध रूप से काट लिया है. इस गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रही ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया है. पूरे मामले को सिविल कोर्ट में केस के रूप में दर्ज करवा दिया गया है.

मुखबिर से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई: इस पूरे मामले में कलसिया रेंज छछरौली के वन दरोगा संजीव कुमार ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि चिक्कन क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्राली से खैर की तस्करी की जाएगी. इस पर विभाग ने रात में ही टीम गठित कर चिक्कन में नाकाबंदी की. सुबह करीब दो बजे एक ट्रैक्टर ट्राली आते दिखाई दी, जिसे रोककर चेकिंग की गई तो उसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद हुई. ट्रॉली के ऊपरी हिस्से में अन्य लकड़ियां रखी गई थीं. उनके नीचे खैर की लकड़ी को छुपाया गया था, ताकि किसी को संदेह न हो. तस्करी का यह प्रयास वन विभाग की तत्परता से विफल हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली और खैर की लकड़ी को कब्जे में लेकर पूरे मामले को कोर्ट में पेश कर दिया गया है."

यमुनानगर कलेसर फॉरेस्ट में खैर तस्करी (ETV Bharat)

आगे की कार्रवाई में जुटा विभाग: इस तस्करी के मामले में चिक्कन निवासी कासिम, एलियास, ताज मोहम्मद, इस्लाम, खालिद और अनवर शामिल है. वन विभाग की इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर मोबिन खान, वन रक्षक राजिंदर, छबील दास और सुरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. वन विभाग अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में 3 लाख की अफीम के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार, बस से पंजाब ले जाने की तैयारी में था आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.