ETV Bharat / state

दिल्ली में भूखे भेड़िए बन रहे प्राइवेट स्कूल, केजरीवाल ने भाजपा पर किया जोरदार हमला - KEJRIWAL TARGETED BJP AND CONGRESS

शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर BJP ने बाबा साहब का किया अपमान, बीजेपी सरकार बनते ही निजी स्कूलों ने भूखे भेड़ियों की तरह मचायी लूट.

वोट बैंक के लिए  इस देश को रखा गरीब और अनपढ़ -केजरीवाल
वोट बैंक के लिए इस देश को रखा गरीब और अनपढ़ -केजरीवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 14, 2025 at 6:04 PM IST

4 Min Read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब आम आदमी पार्टी के आदर्श है. हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हर व्यक्ति तक शिक्षा, सम्मान और सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं. लेकिन देश की भाजपा व कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियों को बाबा साहब से कोई प्यार नहीं है. ये सिर्फ वोट बैंक के खातिर मजबूरी में बाबा साहब की इज्जत करने का दिखावा करते हैं और इन्होंने जानबूझ कर इस देश को गरीब और अनपढ़ रखा है.

बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का करते हैं झूठा दिखावा : केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि आज की राजनीति में कई पार्टियां और कई नेता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने, माला पहनाने, फूल अर्पित करने का एक झूठा दिखावा करते हैं. बाबा साहब ने जो संदेश और उनके जो विचार थे, उस पर कोई नहीं चलेगा, बल्कि उसके उल्टा करेंगे. बाबा साहब ने सबसे ज्यादा तबज्जो शिक्षा को दी थी. अगर हम चाहते हैं कि हमारा सारा समाज एक पीढ़ी के अंदर आगे बढ़े, सबको बराबरी का अधिकार मिले और सबकी गरीबी दूर हो तो वह केवल अच्छी शिक्षा से ही संभव हो सकती है. अगर हम अपने बच्चों को एक समान और अच्छी शिक्षा नहीं देंगे तो देश तरक्की नहीं कर सकता है.

दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बदले अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए और इन दो महीनों में ही इन्होंने दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया. ऐसा लग रहा है कि एकदम से लूट मच गई है. कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िये की तरह बच्चों के मां-बाप पर झपट्टे मार रहे हैं. बच्चों को लाइब्रेरी के अंदर बंद कर दिया जाता है और बच्चों को क्लास में बैठने नहीं दिया जाता है. प्राइवेट स्कूलों में पैरेंट्स के साथ तानाशाही बर्ताव किया जा रहा है. कइयों ने 40 से 80 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है. बच्चों के मां-बाप इतनी फीस कहां से लाएंगे. हमने सरकारी स्कूलों को शानदार कर दिए. प्राइवेट स्कूलों को 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के 157 सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है. 30 साल से इनकी गुजरात में सरकार है. गुजरात में 30 साल सरकार चलाने के बाद शिक्षा का यह हाल है तो इनकी पार्टी को शर्म से डूब मरना चाहिए. अब ये लोग गुजरात का ही हाल दिल्ली का भी करेंगे. इसके बावजूद ये लोग कहते हैं कि बाबा साहब डां अंबेडकर के भक्त हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि अगर हमने शिक्षा अच्छी कर दी तो एक पीढ़ी में हम अपने देश से गरीबी दूर कर सकते हैं. मुझे लगता था कि इनको शिक्षा अच्छी करनी नहीं आती है. इनसे हो नहीं रहा है. जिस तरह से ये लोग दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, अब मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि जानबूझ, एक षड़यंत्र के तहत अपना वोट बैंक बनाने के लिए इन दोनों पार्टियों ने 75 साल में इस देश को गरीब और अनपढ़ रखा है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब आम आदमी पार्टी के आदर्श है. हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हर व्यक्ति तक शिक्षा, सम्मान और सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं. लेकिन देश की भाजपा व कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियों को बाबा साहब से कोई प्यार नहीं है. ये सिर्फ वोट बैंक के खातिर मजबूरी में बाबा साहब की इज्जत करने का दिखावा करते हैं और इन्होंने जानबूझ कर इस देश को गरीब और अनपढ़ रखा है.

बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का करते हैं झूठा दिखावा : केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि आज की राजनीति में कई पार्टियां और कई नेता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने, माला पहनाने, फूल अर्पित करने का एक झूठा दिखावा करते हैं. बाबा साहब ने जो संदेश और उनके जो विचार थे, उस पर कोई नहीं चलेगा, बल्कि उसके उल्टा करेंगे. बाबा साहब ने सबसे ज्यादा तबज्जो शिक्षा को दी थी. अगर हम चाहते हैं कि हमारा सारा समाज एक पीढ़ी के अंदर आगे बढ़े, सबको बराबरी का अधिकार मिले और सबकी गरीबी दूर हो तो वह केवल अच्छी शिक्षा से ही संभव हो सकती है. अगर हम अपने बच्चों को एक समान और अच्छी शिक्षा नहीं देंगे तो देश तरक्की नहीं कर सकता है.

दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बदले अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए और इन दो महीनों में ही इन्होंने दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया. ऐसा लग रहा है कि एकदम से लूट मच गई है. कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िये की तरह बच्चों के मां-बाप पर झपट्टे मार रहे हैं. बच्चों को लाइब्रेरी के अंदर बंद कर दिया जाता है और बच्चों को क्लास में बैठने नहीं दिया जाता है. प्राइवेट स्कूलों में पैरेंट्स के साथ तानाशाही बर्ताव किया जा रहा है. कइयों ने 40 से 80 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है. बच्चों के मां-बाप इतनी फीस कहां से लाएंगे. हमने सरकारी स्कूलों को शानदार कर दिए. प्राइवेट स्कूलों को 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के 157 सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है. 30 साल से इनकी गुजरात में सरकार है. गुजरात में 30 साल सरकार चलाने के बाद शिक्षा का यह हाल है तो इनकी पार्टी को शर्म से डूब मरना चाहिए. अब ये लोग गुजरात का ही हाल दिल्ली का भी करेंगे. इसके बावजूद ये लोग कहते हैं कि बाबा साहब डां अंबेडकर के भक्त हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि अगर हमने शिक्षा अच्छी कर दी तो एक पीढ़ी में हम अपने देश से गरीबी दूर कर सकते हैं. मुझे लगता था कि इनको शिक्षा अच्छी करनी नहीं आती है. इनसे हो नहीं रहा है. जिस तरह से ये लोग दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, अब मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि जानबूझ, एक षड़यंत्र के तहत अपना वोट बैंक बनाने के लिए इन दोनों पार्टियों ने 75 साल में इस देश को गरीब और अनपढ़ रखा है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.