ETV Bharat / state

कवर्धा में 137 साल से किराए के भवन में डाकघर, सांसद संतोष पांडेय ने सदन में उठाई मांग - LOK SABHA PROCEEDINGS

सांसद संतोष पांडेय ने सदन में डाक घर भवन का मुद्दा उठाया.

KAWARDHA POST OFFICE BUILDING
कवर्धा डाक घर भवन (SANSAD TV)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 4, 2025 at 10:44 AM IST

2 Min Read

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में कवर्धा डाक घर भवन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कवर्धा में डाक घर भवन निर्माण की मांग की है.

सदन में कवर्धा डाकघर भवन का मुद्दा: सांसद संतोष पांडेय ने कहा- "कवर्धा के गांव गांव तक डाक का प्रचार प्रसार काफी दूर तक हुआ है. हमारे जंगलों में भी डाक की व्यवस्था हुई है. लेकिन 137 सालों से कवर्धा में डाकघर के लिए भवन का निर्माण नहीं हुआ है. कवर्धा के अंतर्गत 98 डाक है. वहां सुंदर भव्य दिव्य डाकघर बनना चाहिए, ये वहां के लोगों की मांग है. जिस तरह भिलाई से अलग होकर राजनांदगांव अलग संभगा बना. कवर्धा में डाकघर की व्यवस्था हो ये मांग है."

लोकसभा में कवर्धा डाकघर का मुद्दा (SANSAD TV)

137 साल से डाकघर को नहीं मिला अपना भवन: कवर्धा में पिछले 137 सालों से डाकघर भवन किराए के भवन में चल रहा है. पहले गुरुनानक गेट अब वर्तमान में 8130 रुपए मासिक किराए पर परिवाहन विभाग के बिल्डिंग में संचालित हो रहा है.

डाक घर के लिए 26 बिस्मिल जमीन आरक्षित: ऐसा नहीं है कि डाक घर के पास जमीन नहीं है. छिरपानी कालोनी में 26 बिस्मिल जमीन पोस्ट ओफिस कार्यलय के लिए आरक्षित है.,लेकिन भवन निर्माण नहीं बन पाया है.

जिले में 98 शाखा संचालित: कवर्धा जिले के दशरंगपुर, पिपरिया, लोहारा, पंडरिया, बोड़ला समेत 98 शाखा संचालित किया जा रहा है.

"बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गया आपका बच्चा", क्या आ रहे ऐसे कॉल !
छत्तीसगढ़ में बोहार भाजी का शौक पड़ा महंगा, जिंदगी ऐसे हुई खत्म
कवर्धा में यौन शोषण, लव जिहाद और हत्या केस में कार्रवाई की मांग

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में कवर्धा डाक घर भवन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कवर्धा में डाक घर भवन निर्माण की मांग की है.

सदन में कवर्धा डाकघर भवन का मुद्दा: सांसद संतोष पांडेय ने कहा- "कवर्धा के गांव गांव तक डाक का प्रचार प्रसार काफी दूर तक हुआ है. हमारे जंगलों में भी डाक की व्यवस्था हुई है. लेकिन 137 सालों से कवर्धा में डाकघर के लिए भवन का निर्माण नहीं हुआ है. कवर्धा के अंतर्गत 98 डाक है. वहां सुंदर भव्य दिव्य डाकघर बनना चाहिए, ये वहां के लोगों की मांग है. जिस तरह भिलाई से अलग होकर राजनांदगांव अलग संभगा बना. कवर्धा में डाकघर की व्यवस्था हो ये मांग है."

लोकसभा में कवर्धा डाकघर का मुद्दा (SANSAD TV)

137 साल से डाकघर को नहीं मिला अपना भवन: कवर्धा में पिछले 137 सालों से डाकघर भवन किराए के भवन में चल रहा है. पहले गुरुनानक गेट अब वर्तमान में 8130 रुपए मासिक किराए पर परिवाहन विभाग के बिल्डिंग में संचालित हो रहा है.

डाक घर के लिए 26 बिस्मिल जमीन आरक्षित: ऐसा नहीं है कि डाक घर के पास जमीन नहीं है. छिरपानी कालोनी में 26 बिस्मिल जमीन पोस्ट ओफिस कार्यलय के लिए आरक्षित है.,लेकिन भवन निर्माण नहीं बन पाया है.

जिले में 98 शाखा संचालित: कवर्धा जिले के दशरंगपुर, पिपरिया, लोहारा, पंडरिया, बोड़ला समेत 98 शाखा संचालित किया जा रहा है.

"बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गया आपका बच्चा", क्या आ रहे ऐसे कॉल !
छत्तीसगढ़ में बोहार भाजी का शौक पड़ा महंगा, जिंदगी ऐसे हुई खत्म
कवर्धा में यौन शोषण, लव जिहाद और हत्या केस में कार्रवाई की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.