कवर्धा: जिले की कबीरधाम पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. मोबाइल गुमशुदगी केस में पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए 35 लाख का फोन बरामद किया है. इससे लोगों के चेहरे पर खुशियां आ गई है. इस काम के लिए कबीरधाम पुलिस को लगभग एक साल तक कई राज्यों की खाक छाननी पड़ी, तब जाकर मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मंगलवार को कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई ने एसपी कार्यालय में सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनका फोन लौटाया.
मोबाइल मिलने से लोग खुश: गुम मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड चुके लोगों को उनका मोबाइल वापस मिल गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी रौनक देखने को मिल रही है. दयाल दास ने बताया की वह अपने भांजा को छोड़ने उसके गांव जा रहा था इस दौरान उसका फोन गुम हो गया था. ढूंढने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन रात होने के कारण मोबाइल का पता नहीं चल पाया. गुम मोबाइल से किसी तरहां का अपराध ना हो इसलिए उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद वह नया फोन लेकर अपना उपयोग कर रहा था. अब जाकर उसे मोबाइल फोन मिला है.
मुझे उम्मीद भी नहीं थी की कभी मेरा फ़ोन वापस मुझे मिलेगा, लेकिन मुझे सोमवार अचानक फोन आया आया फोन करने वाला बताया की वह साइबर सेल से बोल रहा है और उसका गुम मोबाइल फोन मिल चुका है. मंगलवार को एसपी कार्यालय आकर अपना फोन ले जाएं. कबीरधाम पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, इससे हम जैसे लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा.- दयाल दास, स्थानीय निवासी

कबीरधाम जिले में पिछले एक साल में गुम ज्यादातर मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिक को लौटाया गया है. मोबाइल मिलने के बाद सभी लोग बहुत खुश हैं और पुलिस को धन्यवाद, आभार कर रहे हैं- धर्मेन्द्र सिंह छवाई, एसपी कवर्धा

मोबाइल गुम होने पर क्या करें ?: कवर्धा के एसपी धर्मेंद्र सिह छवाई ने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल फोन गुम हो या चोरी हो तो IME नंबर और अपना दूसरे संपर्क नंबर साथ संबंधित थाने में शिकायत करें. कबीरधाम पुलिस आपके मोबाइल को बरामद करने का पूरा प्रयास करेगी.