ETV Bharat / state

कवर्धा में 35 लाख के गुम मोबाइल फोन बरामद, फोन मालिकों को मिली खुशियां - KAWARDHA POLICE ACTION

कवर्धा में 35 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल मिलने से 170 लोग खुश हैं.

ACTION IN LOST MOBILE CASE
कवर्धा पुलिस के कार्य से लोग हुए खुश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 4:21 PM IST

2 Min Read

कवर्धा: जिले की कबीरधाम पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. मोबाइल गुमशुदगी केस में पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए 35 लाख का फोन बरामद किया है. इससे लोगों के चेहरे पर खुशियां आ गई है. इस काम के लिए कबीरधाम पुलिस को लगभग एक साल तक कई राज्यों की खाक छाननी पड़ी, तब जाकर मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मंगलवार को कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई ने एसपी कार्यालय में सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनका फोन लौटाया.

मोबाइल मिलने से लोग खुश: गुम मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड चुके लोगों को उनका मोबाइल वापस मिल गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी रौनक देखने को मिल रही है. दयाल दास ने बताया की वह अपने भांजा को छोड़ने उसके गांव जा रहा था इस दौरान उसका फोन गुम हो गया था. ढूंढने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन रात होने के कारण मोबाइल का पता नहीं चल पाया. गुम मोबाइल से किसी तरहां का अपराध ना हो इसलिए उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद वह नया फोन लेकर अपना उपयोग कर रहा था. अब जाकर उसे मोबाइल फोन मिला है.

कवर्धा पुलिस की नेक पहल (ETV BHARAT)

मुझे उम्मीद भी नहीं थी की कभी मेरा फ़ोन वापस मुझे मिलेगा, लेकिन मुझे सोमवार अचानक फोन आया आया फोन करने वाला बताया की वह साइबर सेल से बोल रहा है और उसका गुम मोबाइल फोन मिल चुका है. मंगलवार को एसपी कार्यालय आकर अपना फोन ले जाएं. कबीरधाम पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, इससे हम जैसे लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा.- दयाल दास, स्थानीय निवासी

People Of Kawardha Were Happy
कवर्घा के लोग हुए खुश (ETV BHARAT)

कबीरधाम जिले में पिछले एक साल में गुम ज्यादातर मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिक को लौटाया गया है. मोबाइल मिलने के बाद सभी लोग बहुत खुश हैं और पुलिस को धन्यवाद, आभार कर रहे हैं- धर्मेन्द्र सिंह छवाई, एसपी कवर्धा

Lost Mobile Recovered In kawardha
लाखों के गुम मोबाइल बरामद (ETV BHARAT)

मोबाइल गुम होने पर क्या करें ?: कवर्धा के एसपी धर्मेंद्र सिह छवाई ने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल फोन गुम हो या चोरी हो तो IME नंबर और अपना दूसरे संपर्क नंबर साथ संबंधित थाने में शिकायत करें. कबीरधाम पुलिस आपके मोबाइल को बरामद करने का पूरा प्रयास करेगी.

छत्तीसगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन, पंचायत सचिवों ने नगाड़ा बजाकर मांगी मोदी की गारंटी

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में सुशासन तिहार, गोठ बात ले समाधान तक से लोगों को होगा फायदा

गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है आग लगने की घटनाएं, स्पार्क और शॉर्ट सर्किट बनती है बड़ी वजह

कवर्धा: जिले की कबीरधाम पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. मोबाइल गुमशुदगी केस में पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए 35 लाख का फोन बरामद किया है. इससे लोगों के चेहरे पर खुशियां आ गई है. इस काम के लिए कबीरधाम पुलिस को लगभग एक साल तक कई राज्यों की खाक छाननी पड़ी, तब जाकर मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मंगलवार को कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई ने एसपी कार्यालय में सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनका फोन लौटाया.

मोबाइल मिलने से लोग खुश: गुम मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड चुके लोगों को उनका मोबाइल वापस मिल गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी रौनक देखने को मिल रही है. दयाल दास ने बताया की वह अपने भांजा को छोड़ने उसके गांव जा रहा था इस दौरान उसका फोन गुम हो गया था. ढूंढने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन रात होने के कारण मोबाइल का पता नहीं चल पाया. गुम मोबाइल से किसी तरहां का अपराध ना हो इसलिए उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद वह नया फोन लेकर अपना उपयोग कर रहा था. अब जाकर उसे मोबाइल फोन मिला है.

कवर्धा पुलिस की नेक पहल (ETV BHARAT)

मुझे उम्मीद भी नहीं थी की कभी मेरा फ़ोन वापस मुझे मिलेगा, लेकिन मुझे सोमवार अचानक फोन आया आया फोन करने वाला बताया की वह साइबर सेल से बोल रहा है और उसका गुम मोबाइल फोन मिल चुका है. मंगलवार को एसपी कार्यालय आकर अपना फोन ले जाएं. कबीरधाम पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, इससे हम जैसे लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा.- दयाल दास, स्थानीय निवासी

People Of Kawardha Were Happy
कवर्घा के लोग हुए खुश (ETV BHARAT)

कबीरधाम जिले में पिछले एक साल में गुम ज्यादातर मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिक को लौटाया गया है. मोबाइल मिलने के बाद सभी लोग बहुत खुश हैं और पुलिस को धन्यवाद, आभार कर रहे हैं- धर्मेन्द्र सिंह छवाई, एसपी कवर्धा

Lost Mobile Recovered In kawardha
लाखों के गुम मोबाइल बरामद (ETV BHARAT)

मोबाइल गुम होने पर क्या करें ?: कवर्धा के एसपी धर्मेंद्र सिह छवाई ने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल फोन गुम हो या चोरी हो तो IME नंबर और अपना दूसरे संपर्क नंबर साथ संबंधित थाने में शिकायत करें. कबीरधाम पुलिस आपके मोबाइल को बरामद करने का पूरा प्रयास करेगी.

छत्तीसगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन, पंचायत सचिवों ने नगाड़ा बजाकर मांगी मोदी की गारंटी

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में सुशासन तिहार, गोठ बात ले समाधान तक से लोगों को होगा फायदा

गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है आग लगने की घटनाएं, स्पार्क और शॉर्ट सर्किट बनती है बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.