जयपुर: बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर राजस्थान की युवा अंडर 23 महिला खिलाडी कौशल्या चौधरी का चयन बीसीसीआई महिला चयन कमेटी ने आगामी 21 अप्रैल से 15 मई 2025 के दौरान बेंगलुरु NCA के अंडर 23 महिला इमर्जिंग हाई परफॉरमेंस प्रशिक्षण शिविर के लिए किया है.
आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया की बीसीसीआई द्वारा आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों की प्रतिभा को ओर अधिक सुदृढ़ करने हेतु NCA के अंतर्गत देश के विभिन्न केंद्रों पर NCA सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस केन्दों के स्थापन की गयी है, जिसमे चयनित खिलाडियों को बीसीसीआई द्वारा अनुभवी कोचों की निगरानी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें: महिला T20 क्रिकेट में आदिशक्ति टीम बनी विजेता, नीतू का तेजतर्रार अर्धशतक आया काम
RCA ने सम्मानित किया था : राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा खिलाडियों को राजस्थान क्रिकेट संघ ने कौशल्या चौधरी को 25 मार्च 2025 को आरसीए एप्रिशियेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया था. राजस्थान की कौशल्या चौधरी को बेंगलुरु के स्थित NCA के नए स्थापित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस सेंटर में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. चयनित खिलाड़ी को दिनांक 20 अप्रैल को अपने प्रशिक्षण केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
अंडर 14 के मुकाबले आयोजित : मध्य क्षेत्र राज सिंह डूंगरपुर अंडर 14 ट्रॉफी के संभावितों के चयन के लिए जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित किए जा रहे अंडर 14 प्रशिक्षण शिविर के दौरान सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच टीम सी और टीम 'ए' के बीच हुआ. टीम सी ने पहली पारी में 176 रन बनाए. टीम के लिए कौस्तव 46, शौर्य 37 व नारायण 27 रन का योगदान दिया. अरहान ने तीन विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ए ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाते हुए पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त ले ली. टीम के लिए वशिष्ठ शर्मा ने नाबाद 87 व विवेक बगड़ी ने नाबाद 61 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. अदित राज ने भी 36 रन का योगदान दिया. हिमांशु व रक्षित ने 1-1 विकेट लिया. वहीं एक अन्य मैच में टीम 'डी' और टीम 'बी' के बीच खेला गया. टीम डी ने पहली पारी 4 विकेट पर 299 रन बनाकर घोषित कर दी. रियान सेबेस्टियन ने शानदार 100 रन की शतकीय पारी खेली व आर्यन सिंह नाबाद 62, अली हैदर 66, अमरनाथ 32 रन का योगदान दिया. जीशान ने 2 विकेट लिए.