ETV Bharat / state

कटनी में 2 फैक्ट्रियां जलकर खाक, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड - KATNI FIRE BROKE OUT

कटनी के इंडस्ट्रियल एरिया में आग ने मचाया तांडव, थर्माकोल की 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, 10 किलोमीटर दूर से दिखी लपटें.

KATNI FIRE BROKE OUT
कटनी में 2 फैक्ट्रियां जलकर हुई खाक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 7, 2025 at 8:58 PM IST

2 Min Read

कटनी: मकुठला थाने के अंतर्गत लमतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित थर्माकोल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक थी कि देखते देखते बगल में स्थित फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया. सुभाष एंड कंपनी के गोडाउन में रखा प्लास्टिक और बारदाना जलकर खाक हो गया. वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं.

इंडस्ट्रियल एरिया में आग ने मचाया तांडव

थर्माकोल फैक्ट्रियों में लगी आग इतनी भीषण थी कि 10 किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं. फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बढ़ाकर आग बुझाने के लिए 6 गाड़ियां लगा दी हैं. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी.

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड (ETV Bharat)

2 फैक्ट्रियां जलकर स्वाहा

बता दें कि अब तक 2 फैक्ट्रियां जलकर स्वाहा हो चुकी हैं. वहीं दूसरी फैक्ट्रियां को आग से बचान के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की छिड़काव किया जा रहा है. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री के अंदर जितने लोग थे सभी को सकुश बाहर निकल लिया गया है. आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान की बात कही जा रही है.

मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने कहा, "लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में सुभाष एंड कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी. यह कंपनी प्लास्टिक के बैग बनाती है. उसके आसपास कई थर्माकोल की फैक्ट्रियां स्थित है. इन फैक्टियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है. सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएसपी सहित प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. वहीं फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझान का प्रयास जारी है."

कटनी: मकुठला थाने के अंतर्गत लमतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित थर्माकोल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक थी कि देखते देखते बगल में स्थित फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया. सुभाष एंड कंपनी के गोडाउन में रखा प्लास्टिक और बारदाना जलकर खाक हो गया. वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं.

इंडस्ट्रियल एरिया में आग ने मचाया तांडव

थर्माकोल फैक्ट्रियों में लगी आग इतनी भीषण थी कि 10 किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं. फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बढ़ाकर आग बुझाने के लिए 6 गाड़ियां लगा दी हैं. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी.

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड (ETV Bharat)

2 फैक्ट्रियां जलकर स्वाहा

बता दें कि अब तक 2 फैक्ट्रियां जलकर स्वाहा हो चुकी हैं. वहीं दूसरी फैक्ट्रियां को आग से बचान के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की छिड़काव किया जा रहा है. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री के अंदर जितने लोग थे सभी को सकुश बाहर निकल लिया गया है. आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान की बात कही जा रही है.

मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने कहा, "लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में सुभाष एंड कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी. यह कंपनी प्लास्टिक के बैग बनाती है. उसके आसपास कई थर्माकोल की फैक्ट्रियां स्थित है. इन फैक्टियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है. सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएसपी सहित प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. वहीं फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझान का प्रयास जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.