कटिहार: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने करोड़ों रुपये की ज्वेलरी किसी के घर से नहीं जबकि कूड़े से बरामद किया किया. पूरा मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
कूड़े के ढेर पर मिला सोना चांदी: पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर छत का सरिया काटकर चोरों ने सेंधमारी की थी. इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी हो गई थी. शिकायत मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर रास चौक से दो संदिग्धों, श्याम सोनी और यासिर को पकड़ा गया.
दुकान में बेच देते थे चोरी के गहने: पूछताछ में दोनों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए. उनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों अशरफुल, अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज, वैभव अनिल पाटिल और समरूल हक को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे. वैभव अनिल पाटिल और अमित जैन की दुकानों में भी चोरी का सामान रखा गया था. वैभव पाटिल की निशानदेही पर 4.2 किलो अतिरिक्त चांदी बरामद की गई.
कटिहार जिले के बारसोई थानांतर्गत #BiharPolice ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 घंटे के अंदर चोरी के मुख्य आरोपी सहित कुल-07 अपराधकर्मियों को चोरी गए सामानों लगभग 77 किलोग्राम चाँदी एवं 900 ग्राम सोना के साथ किया गिरफ्तार I
— Bihar Police (@bihar_police) April 6, 2025
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/uovJlIBOfh
गैंग 3 महीने से एक्टिव था: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अशरफुल, समरूल हक और अकबर उर्फ सुकिया के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बारसोई पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को भागते हुए देखा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर इस मामले में पुलिस ने छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था.

"पुलिस ने कूड़े के ढेर से चोरी के 77 किलोग्राम चांदी और 900 ग्राम सोना बरामद किया है. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी आभूषणों को स्थानीय एक दुकानदार के खपाते थे." -वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार
ये भी पढ़ें
- गंगास्नान को लेकर कटिहार स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़, मोबाइल उड़ाते आरपीएफ ने चार चोरों को दबोचा
- युवक ने प्रणाम किया तो दारोगा जी गुस्सा गए, पुलिसकर्मियों ने शरीर पर तोड़ दी लाठी, पूरी पुलिस टीम पर एक्शन
- बहन के ससुराल से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे तीन भाई, ट्रैक्टर से कुचलकर तीनों की मौत
- 3 करोड़ 75 लाख का गबन करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, नाम बदलकर कटिहार को बनाया था ठिकाना