फर्रुखाबाद : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत मंगलवार को एटा पहुंचे. राजा शेखावत ने सपा नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने 12 अप्रैल को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर घेराव का एलान किया. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग अपनी शक्ति दिखाएंगे.
सपा के लोग क्षत्रिय समाज के प्रति जहर उगल रहे : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मति मारी गई है. उनकी पार्टी के लोग क्षत्रिय समाज के प्रति जहर उगल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 25 फीसदी क्षत्रिय हैं, जो चुनावों में अपनी शक्ति दिखाएंगे.
घर में घुसकर जबाब देंगे : कहा कि कर सेना अखिलेश और रामगोपाल के घर में घुस कर जबाब देंगी. सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन क्षत्रिय और सनातनी विरोधी हैं. सनातनी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर 12 अप्रैल को कूच कर पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. जो भी सनातन और क्षत्रियों का विरोध करेगा उसे करणी सेना जबाब देगी. क्षत्रियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. क्षत्रिय समाज एक तरफा वोटिंग करेगा और सपा का नामोनिशान मिट जाएगा.
यूपी में 30 फीसदी क्षत्रिय वोट : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सबसे बड़ी गलती रामजीलाल सुमन को सपोर्ट कर की है. उत्तर प्रदेश में 25 से 30 फीसदी क्षत्रिय वोट है. क्षत्रियों के वोट का बहिष्कार करा दिया तो नमोनिशान मिट जाएगा.
बता दें, सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था. जिससे उनका लगातार विरोध हो रहा है. करणी सेना ने पहले आगरा में उनके घर के सामने प्रदर्शन किया था. अब फिर से घेराव का ऐलान किया है.