लखनऊ/अमेठी/वाराणसी/इटावा : राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में आज करणी सेना ने यूपी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. इसे लेकर लखनऊ समेत सूबे के कई जिलों में पुलिस अलर्ट रही. हजरतगंज में क्षत्रिय महासभा की ओर से भी सपा के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया गया था. इसे लेकर हजरतगंज चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं कई नेताओं को हाउस अरेस्ट भी किया गया.
सूबे के कई जिलों में करणी सेना समेत क्षत्रिय संगठनों के विभिन्न नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है. लखनऊ में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शिवेंद्र विक्रम शाही को उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया है. वहीं करणी सेना ने विभिन्न जिलों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रोके जाने का आरोप लगाया है. आगरा में भी रामजीलाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन की घोषणा की गई थी.
सपा नेता पर हमला, करणी सेना पर लगा आरोप : वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर सिगरा क्षेत्र के विद्यापीठ रोड पर हमला कर दिया गया. आरोप है हमलावर करणी सेना के थे. स्थानीय लोगों ने 2 हमलावरों को पकड़ लिया. घटना के विरोध में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
हरीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि वह अपने घर के बाहर साथियों के साथ बैठे थे. अचानक 6-7 लोगों ने हमला कर दिया. इसमें वह लहूलुहान हो गए. स्थानीय नागरिकों ने 2 हमलावरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ ही देर में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़, विष्णु शर्मा, संदीप मिश्रा, पूजा यादव एवं सत्यप्रकाश सोनकर सहित तमाम लोग पहुंच गए.
सपा नेता ने आरोप लगाया कि 5 दिन पहले उनके घर पहुंचकर उन्हें धमकाया गया था. वहीं रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि कल पीएम मोदी बनारस में थे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां आते रहते हैं. इसके बावजूद यहां की कानून व्यवस्था खराब है. सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि हरीश मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
एडीसीपी काशी जोन सरवनन टी ने बताया कि सिगरा क्षेत्र में 2 पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. मुकदमा लिखकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. एडीसीपी ने आगे कहा कि जो तहरीर मिली है उसमें करणी सेना के शामिल होने से इंकार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज : मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दोनों पक्षों में मारपीट होती नजर आ रही है. सिगरा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने अविनाश मिश्रा की तहरीर पर हरीश मिश्रा एवं अज्ञात 15-20 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है. वहीं हरीश मिश्रा के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मारपीट के बाद हरीश मिश्रा पक्ष की ओर से दो लोगों को पुलिस के हवाले किया गया था. करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने उन्हें अपने संगठन का होने से इंकार किया है.
हरीश मिश्रा के साथ मारपीट के आरोपी अविनाश मिश्रा का कहना है कि वह मां करणी के उपासक हैं. उनके ऊपर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर हरीश मिश्रा से मिलने गए थे. हरीश मिश्रा ने 15 - 20 समर्थकों के साथ मारपीट कर दी. अविनाश मिश्रा ने आगे कहा कि वह करणी सेना के कार्यकर्ता नहीं हैं. वह मां करणी के ऊपर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर बातचीत करने गए थे.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हरीश मिश्रा के साथ मारपीट करने वाले दोनों युवकों का करणी सेना संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में केवल क्षत्रिय समाज के लोग हैं. जबकि जिनके साथ हरीश मिश्रा से झड़प हुई है वह दोनों युवक ब्राह्मण समाज से आते हैं.
अमेठी में सपा विधायक बोले- सांसद को पार्टी से बाहर करें : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह भी खफा हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. रामजीलाल सुमन को तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
शनिवार को सपा विधायक ने कहा कि राणा सांगा भारत की आत्मा हैं. अखिलेश यादव को इन्हें पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. वहीं सपा विधायक ने इस बार हनुमान जयंती को भी खास अंदाज में मनाया. उन्होंने सुबह 8 बजे सोशल मीडिया के जरिए हनुमान चालीसा का लाइव पाठ किया. इसमें देश-विदेश के करीब 10 करोड़ लोग जुड़े. विधायक ने कहा कि सनातन की एकता और शक्ति का अहसास पूरी दुनिया को कराने के लिए यह कार्यक्रम किया गया.
अब पढ़िए रामजीलाल सुमन बयान : सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि बाबर को इब्राहीम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आए थे. मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. बाबर की आलोचना करते हैं लेकिन राणा सांगा की नहीं. आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी.
धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 12, 2025
राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।
उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा।
सीएम योगी बोले- राणा सांगा की यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परम प्रतापी राणा सांगा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने संदेश में राणा सांगा के शौर्य, राष्ट्रभक्ति और धर्मरक्षा के लिए उनके समर्पण को स्मरण किया. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 'धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन. राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा'.
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-CM के इशारे पर रामजीलाल सुमन के आवास पर हुआ हमला : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इटावा में भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. योगी सरकार में सूबे में सरकारी नौकरियां खत्म हो गईं हैं. शिक्षकों के अभाव मे 21 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए. महंगाई चरम पर है. पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए गए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीबी का आलम ये है कि 140 करोड़ भारतीयों में 80 करोड़ लोग 5-10 किलो अनाज पर जी रहे हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला हुआ. रामजीलाल सुमन दलित हैं, इसलिए हमला हुआ. ब्राह्मण या ठाकुर होते तो क्या ये हमला होता. करणी सेना का कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें : 'जब तक तुम पिटोगे नहीं, करणी सेना तुम्हें छोड़ेगी नहीं'; सपा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना ने दी धमकी, जारी किया