करनाल: करनाल में दिनदहाड़े 12 लाख के सोने की लूट का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ज्लेवरी शॉप में एंटर करता है और शॉप की मालकिन को अपनी बातों में उलझाकर सोना लेकर फरार हो जाता है. शख्स की सारी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस शख्स की तलाश में जुटी हुई है.
122 ग्राम सोना लेकर फरार हुआ शख्स: दरअसल, ये पूरा मामला करनाल के सराफा बाजार का है. यहां दिनदहाड़े माया ज्वेलर्स की दुकान से एक शातिर ठग ने 122 ग्राम सोना लिया और दुकान की मालकिन को अपनी बातों में उलझाकर फरार हो गया. ठग शॉप में ग्राहक बनकर पहुंचा था. वहां बैठी दुकान मालिक की मां को ठग ने बड़ी चालाकी से अपनी बातों में उलझा लिया. मौका मिलते ही वो गल्ले में रखे सोने पर हाथ साफ कर पैसे लाने की बात कहकर दुकान से रफू चक्कर हो गया. इसके बाद वो वापस नहीं लौटा. चोरी हुई सोने की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है.इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
महिला को बातों में उलझाकर ले गया गोल्ड: इस बारे में दुकान के मालिक सूर्य ने बताया, "मैं डॉक्टर के पास गया था. दुकान पर सिर्फ मेरी मां बैठी थी. मेरा नौकर 122 ग्राम प्योर गोल्ड खरीद कर लाया था, जिसे मां ने ठग के सामने ही गले में रखा था.तभी युवक ने एक ग्राम गोल्ड की मांग की, लेकिन मेरी मां के पास पूरा 122 ग्राम शुद्ध सोना पड़ा था, इसलिए उन्होंने एक ग्राम गोल्ड ऊपर बनी वर्कशॉप से लाने के लिए नौकर को भेजा.नौकर के जाने के बाद युवक ने मौका देखते ही 122 ग्राम शुद्ध सोना गल्ले से निकाल लिया और दुकान पर बैठी बुजुर्ग महिला को ₹500 देते हुए कहा कि वह बाकी पैसे अपनी गाड़ी से लेकर आ रहा है, जिसमें उसकी बहन बैठी हुई है. इसके बाद वो वापस नहीं लौटा. मेरी मां बेसुध थी. उसने मेरी मां को हिप्नोटाइज कर रखा था. यही कारण है कि उनको काफी देर तक होश ही नहीं आया कि आखिरकार हुआ क्या है."
पीड़ित महिला ने बताई आपबीती: इस बारे में सूर्य की मां रोजी किरण ने बताया, "शॉप में एक शख्स आया और उसने एक ग्राम गोल्ड की मांग की थी. उसने बातों में उलझाकर 122 ग्राम गोल्ड लेकर कब फरार हो गया पता ही नहीं चला."
जांच में जुटी पुलिस: इस बारे में पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह ने कहा, "मामले की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी चेक किए गए हैं. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा."
बता दें कि चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में कबड्डी प्लेयर की हत्या, अमरावती मॉल के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग