ETV Bharat / state

पकड़े गए कानूनगो और पटवारी 'साहब', एक साथ खुला दोनों का राज - KANGRA KANUNGO PATWARI BRIBE CASE

कांगड़ा में फील्ड कानूनगो और पटवारी को विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी और कानूनगो
रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी और कानूनगो (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 6, 2025 at 1:08 PM IST

2 Min Read

कांगड़ा: राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को जिला कांगडा की इंदौरा विधानसभा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे और पटवार डमटाल सर्कल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को पांच और तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी चैन सिंह सपुत्र भूरी सिंह ने दोनों के खिलाफ राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने एक टीम का गठन किया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस विभाग ने पकड़ लिया. दोनों से विजिलेंस ने पूछताछ की है. बता दें कि एक माह में कांगड़ा में विजिलेंस की टीम ने चौथा मामला पकड़ा है.

जमीन की डिमार्केशन के बदले मांगी थी रिश्वत

इंदौरा निवासी चैन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि, 'आरोपियों ने जमीन की डिमार्केशन के बदले रिश्वत की मांग की थी. इसी के आधार पर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.' वहीं, शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि, 'आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.' विजिलेंस ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने अनुबंध कर्मचारियों को इंक्रीमेंट देने के फैसले पर लगाई रोक, हिमाचल हाईकोर्ट के डिसीजन पर लगाया स्टे

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी मामले में दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, ऐसे निकला कनेक्शन, पुलिस ने अब तक 10 लोगों को दबोचा

कांगड़ा: राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को जिला कांगडा की इंदौरा विधानसभा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे और पटवार डमटाल सर्कल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को पांच और तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी चैन सिंह सपुत्र भूरी सिंह ने दोनों के खिलाफ राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने एक टीम का गठन किया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस विभाग ने पकड़ लिया. दोनों से विजिलेंस ने पूछताछ की है. बता दें कि एक माह में कांगड़ा में विजिलेंस की टीम ने चौथा मामला पकड़ा है.

जमीन की डिमार्केशन के बदले मांगी थी रिश्वत

इंदौरा निवासी चैन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि, 'आरोपियों ने जमीन की डिमार्केशन के बदले रिश्वत की मांग की थी. इसी के आधार पर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.' वहीं, शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि, 'आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.' विजिलेंस ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने अनुबंध कर्मचारियों को इंक्रीमेंट देने के फैसले पर लगाई रोक, हिमाचल हाईकोर्ट के डिसीजन पर लगाया स्टे

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी मामले में दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, ऐसे निकला कनेक्शन, पुलिस ने अब तक 10 लोगों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.