ETV Bharat / state

घायल बच्ची के इलाज के लिए कानपुर पुलिस ने बनाया 30 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर, आरोपी की तलाश जारी - POLICE CREATED GREEN CORRIDOR

घायल बच्ची के इलाज को कमिश्नरेट पुलिस ने बनवाया ग्रीन कॉरिडोर, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ETV Bharat
कानपुर में बना 30 किमी का ग्रीन कॉरिडोर (photo credit ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 11:40 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 12:04 AM IST

2 Min Read

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के घाटमपुर थाना इलाके में गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिली बच्ची को फैरन इलाज उपलब्ध कराने के लिए पुलिस ने 30 किलोमीटर का ग्रीम कॉरिडोर बनाकर उसे एलएलआर में भर्ती करवाया. दरअसल मंगलवार की शाम को 5 साल की बच्ची के घायल अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. आनन फानन में मासूम के पिता ने यूपी 112 पर घाटमपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी. बिना देरी किए थाना प्रभारी व एसीपी घाटमपुर भारी संख्या में फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.

बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए फौरन ही उसे पहले सीएचसी घाटमपुर में एडमिट कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बच्ची की हालत को देखते हुए तुरंत घाटमपुर से लेकर कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल की करीब 30 किलोमीटर तक ग्रीन कॉरिडोर बनवाया और मासूम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ किसी व्यक्ति ने कोई गलत काम किया है. लेकिन पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है.

क्षेत्र के लोगों का कहना था, एक युवक बच्ची को अपने साथ ले गया था और आशंका जताई जा रही है उस युवक ने बच्ची के साथ गंदा काम किया है. जब परिजनों को बच्ची मिली थी तो वह बहुत ही अधिक डरी और सहमी हुई थी और बुरी तरीके से घायल भी थी. बच्ची के सिर पर कई वार किए जाने के गंभीर निशान भी थे.

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, बच्ची के घायल अवस्था में उसका बेहतर ढंग से इलाज हो सके इसके लिए कानपुर शहर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस ने बच्ची को भर्ती कराया है. अब क्षेत्र में लोगों से बात की जा रही है और उस युवक को तलाशा जा रहा है जिसके साथ बच्ची आखिरी बार देखी गई थी. वहीं परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलते ही पुलिस दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेः कानपुर में पति-पत्नी की लड़ाई, पुलिस ने पति को पीटा, गेहूं बेचकर पुलिस को दिए 20 हजार, किया सुसाइड

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के घाटमपुर थाना इलाके में गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिली बच्ची को फैरन इलाज उपलब्ध कराने के लिए पुलिस ने 30 किलोमीटर का ग्रीम कॉरिडोर बनाकर उसे एलएलआर में भर्ती करवाया. दरअसल मंगलवार की शाम को 5 साल की बच्ची के घायल अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. आनन फानन में मासूम के पिता ने यूपी 112 पर घाटमपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी. बिना देरी किए थाना प्रभारी व एसीपी घाटमपुर भारी संख्या में फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.

बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए फौरन ही उसे पहले सीएचसी घाटमपुर में एडमिट कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बच्ची की हालत को देखते हुए तुरंत घाटमपुर से लेकर कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल की करीब 30 किलोमीटर तक ग्रीन कॉरिडोर बनवाया और मासूम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ किसी व्यक्ति ने कोई गलत काम किया है. लेकिन पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है.

क्षेत्र के लोगों का कहना था, एक युवक बच्ची को अपने साथ ले गया था और आशंका जताई जा रही है उस युवक ने बच्ची के साथ गंदा काम किया है. जब परिजनों को बच्ची मिली थी तो वह बहुत ही अधिक डरी और सहमी हुई थी और बुरी तरीके से घायल भी थी. बच्ची के सिर पर कई वार किए जाने के गंभीर निशान भी थे.

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, बच्ची के घायल अवस्था में उसका बेहतर ढंग से इलाज हो सके इसके लिए कानपुर शहर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस ने बच्ची को भर्ती कराया है. अब क्षेत्र में लोगों से बात की जा रही है और उस युवक को तलाशा जा रहा है जिसके साथ बच्ची आखिरी बार देखी गई थी. वहीं परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलते ही पुलिस दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेः कानपुर में पति-पत्नी की लड़ाई, पुलिस ने पति को पीटा, गेहूं बेचकर पुलिस को दिए 20 हजार, किया सुसाइड

Last Updated : June 11, 2025 at 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.