कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के घाटमपुर थाना इलाके में गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिली बच्ची को फैरन इलाज उपलब्ध कराने के लिए पुलिस ने 30 किलोमीटर का ग्रीम कॉरिडोर बनाकर उसे एलएलआर में भर्ती करवाया. दरअसल मंगलवार की शाम को 5 साल की बच्ची के घायल अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. आनन फानन में मासूम के पिता ने यूपी 112 पर घाटमपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी. बिना देरी किए थाना प्रभारी व एसीपी घाटमपुर भारी संख्या में फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.
बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए फौरन ही उसे पहले सीएचसी घाटमपुर में एडमिट कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बच्ची की हालत को देखते हुए तुरंत घाटमपुर से लेकर कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल की करीब 30 किलोमीटर तक ग्रीन कॉरिडोर बनवाया और मासूम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ किसी व्यक्ति ने कोई गलत काम किया है. लेकिन पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है.
दिनांक-10.06.2025 को शाम को प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर को यूपी 112 के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा घाटमपुर की लगभग पांच वर्षीय एक बच्ची को घायल अवस्था में सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया है और परिजनों ने बच्ची के साथ गलत कार्य होने की आशंका जताई है। इस सूचना… pic.twitter.com/gCBX2gRBjY
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 10, 2025
क्षेत्र के लोगों का कहना था, एक युवक बच्ची को अपने साथ ले गया था और आशंका जताई जा रही है उस युवक ने बच्ची के साथ गंदा काम किया है. जब परिजनों को बच्ची मिली थी तो वह बहुत ही अधिक डरी और सहमी हुई थी और बुरी तरीके से घायल भी थी. बच्ची के सिर पर कई वार किए जाने के गंभीर निशान भी थे.
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, बच्ची के घायल अवस्था में उसका बेहतर ढंग से इलाज हो सके इसके लिए कानपुर शहर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस ने बच्ची को भर्ती कराया है. अब क्षेत्र में लोगों से बात की जा रही है और उस युवक को तलाशा जा रहा है जिसके साथ बच्ची आखिरी बार देखी गई थी. वहीं परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलते ही पुलिस दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ेः कानपुर में पति-पत्नी की लड़ाई, पुलिस ने पति को पीटा, गेहूं बेचकर पुलिस को दिए 20 हजार, किया सुसाइड