कानपुर : वर्षों पुराने जरीब चौकी बाजार क्षेत्र में प्रस्तावित ओवरब्रिज से कारोबारियों को अपने कारोबार के खत्म होने का डर सता रहा है. इसको लेकर कारोबारी आक्रोशित हैं और शासन प्रशासन से लगातार समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही सांसद से मिलकर समस्या के समाधान का रास्ता निकालने की बात रखी.
कारोबारियों का कहना है कि इस बाजार से सालाना दो हजार करोड़ रुपये का कारोबार होता है. इस कारोबार से अच्छा खासा राजस्व सरकार को मिलता है. फिर भी सरकार के कुछ जिम्मेदारों ने यहां प्लानिंग के तहत टी टाइप ओवरब्रिज बनाने का फैसला किया है. अगर ब्रिज बना तो आने वाले दिनों में यह बाजार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. इससे कारोबारियों का कारोबार पूरी तरह ठप हो जाएगा. साथ ही सरकार को राजस्व का भी नुकसान होगा.
सांसद को बताईं समस्याएं : कारोबारियों ने मंगलवार को अपनी समस्याएं भाजपा सांसद रमेश अवस्थी को बताई. साथ ही देर शाम हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि हम कारोबारी अनवरगंज से मंधना तक रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के समर्थन में तो हैं, पर जरीब चौकी क्राॅसिंग पर टी टाइप ओवरब्रिज के पक्ष में नहीं हैं. दरअसल यहां ओवरब्रिज बनने से जरीब चौकी बाजार के कारोबारियों का कारोबार खत्म हो जाएगा. हमारी मांग है कि मंधना से बन रहे एलिवेटेड ट्रैक को जरीब चौकी क्राॅसिंग से लगभग 300 मीटर आगे उतारकर नीचे से क्राॅसिंग का हिस्सा खोल दिया जाए. इससे जरीब चौकी क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों में जिलाध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह, अरुण पांडे, गोविंद गुप्ता, सुरेश त्रिपाठी, एसएन गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता आदि शामिल रहे.