ETV Bharat / state

हॉस्टल संचालक व कर्मचारी ने नहाते समय छात्रा का वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर वसूले 60 हजार रुपये - BLACKMAILING WITH GIRL STUDENT

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही है छात्रा. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया.

कानपुर में छात्रा से ब्लैकमेलिंग.
कानपुर में छात्रा से ब्लैकमेलिंग. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 1:13 PM IST

2 Min Read

कानपुर : रावतपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल के मैनेजर व कर्मचारी की घिनौनी करतूत सामने आई है. आरोप है कि हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली छात्रा का नहाते समय वीडियो बनाया और संबंध बनाने का दबाव डाला. छात्रा तैयार नहीं हुई तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये वसूल लिए. इसके बाद भी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


बताया गया कि कानपुर देहात की रहने वाली एक युवती रावतपुर थाना क्षेत्र के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करती है. छात्रा का आरोप है कि बीते 5 अप्रैल को बाथरूम में नहाते समय हॉस्टल के मैनेजर व एक अन्य कर्मचारी ने चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में दोनों शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगे. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये भी लिए.

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. साथ ही छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. हॉस्टल की अन्य छात्राओं से बातचीत और साक्ष्य संकलन के लिए महिला दारोगा को भेजा जाएगा.

कानपुर : रावतपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल के मैनेजर व कर्मचारी की घिनौनी करतूत सामने आई है. आरोप है कि हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली छात्रा का नहाते समय वीडियो बनाया और संबंध बनाने का दबाव डाला. छात्रा तैयार नहीं हुई तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये वसूल लिए. इसके बाद भी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


बताया गया कि कानपुर देहात की रहने वाली एक युवती रावतपुर थाना क्षेत्र के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करती है. छात्रा का आरोप है कि बीते 5 अप्रैल को बाथरूम में नहाते समय हॉस्टल के मैनेजर व एक अन्य कर्मचारी ने चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में दोनों शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगे. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये भी लिए.

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. साथ ही छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. हॉस्टल की अन्य छात्राओं से बातचीत और साक्ष्य संकलन के लिए महिला दारोगा को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : इज्जतनगर में दबंगों ने नाबालिग की इज्जत पर डाला हाथ, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

यह भी पढ़ें : मथुरा में दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.