कानपुर : कानपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व विवि से सम्बद्ध सभी कॉलेज के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विवि में पहली बार 3 दिवसीय फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम रंगशिला प्रोडक्शन, मुंबई और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग CSJMU के संयुक्त प्रयास से कराया जा रहा है.
छात्रों को मिलेगी ये जानकारी : विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन समारोह तात्या टोपे सीनेट हॉल में आयोजित होगा. इस वर्कशॉप में छात्रों को फिल्म मेकिंग से जुड़ी सभी बारीकियों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी. जैसे किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट को कैसे लिखा जाता है, कैसे डायरेक्शन किया जाता है, ऐसे ही एडिटिंग से जुड़ी तमाम बेसिक जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी.
छात्रों को दिया जाएगा टास्क : इसके बाद छात्रों को एक टास्क भी दिया जाएगा. इस टास्क को पूरा करने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया जाएगा. छात्रों को टास्क में एक शॉर्ट फिल्म तैयार करनी होगी. जिसके बाद बनाई गई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर जो बेस्ट फिल्म होगी, उसे पुरस्कार दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में कैंपस के साथ-साथ अन्य कॉलेजों के छात्र भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि मौजूदा समय में कहानी कहने की जो कला है वह सिर्फ साहित्य तक सीमित नहीं है. कहानी अब कैमरे स्क्रीन और एडिटिंग के माध्यम से भी जीवंत होती हैं. इस वर्कशाप के जरिए छात्र केवल टेक्निकल नॉलेज ही नहीं बल्कि टीमवर्क और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को भी प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा से ही छात्रों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट और इनोवेशन को प्रोत्साहित करता आया है. अब ऐसे में जो 3 दिवसीय वर्कशाप आयोजित की जा रही है, यह उसी दिशा में हमारा सार्थक कदम है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPL मैच आज; रात 12 बजे तक शहर में रूट डायवर्जन लागू, यहां देख लें रूट मैप नहीं तो फंस सकते हैं