ETV Bharat / state

भतीजे के प्यार में पति का कत्ल; कातिल रीना को है रील बनाने का शौक, हत्या से पहले पति को खिलाई थी नींद की गोलियां - KANPUR DHARMENDRA MURDER CASE

कानपुर के लक्ष्मण खेड़ा में 10 मई की रात हुई थी वारदात, पुलिस ने दो बेगुनाहों को भेज दिया था जेल.

रीना के कई अन्य गहरे राज अभी सामने आने बाकी.
रीना के कई अन्य गहरे राज अभी सामने आने बाकी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2025 at 10:39 PM IST

Updated : May 22, 2025 at 6:58 AM IST

5 Min Read

कानपुर : भतीजे के प्यार में पति का बेरहमी से कत्ल करने वाली रीना को रील बनाने का बहुत शौक है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी रीना 90 नाम से ऑफिशियल आईडी है. इसमें उसके कई रील पड़े हैं. पुलिस की जांच में उसके कई झूठ बेनकाब हो चुके हैं.

पुलिस की सख्ती से टूटी रीना, 2 मोबाइल होने की बात कबूली : रीना ने पुलिस को बताया था कि उसके पास मोबाइल ही नहीं है. जबकि उसके पास 2 मोबाइल होने की बात सामने आई. एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में रीना टूट गई. इसके बाद उसने 2 मोबाइल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने एक मोबाइल रीना के घर से बरामद किया है. जबकि दूसरे मोबाइल को घटना के दो दिन बाद सिमकार्ड समेत तालाब में फेंकने की बात भी उसने स्वीकार की.

रीना और उसके प्रेमी के मोबाइल का डाटा रिकवर करेगी पुलिस : पुलिस ने तालाब से मोबाइल निकलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. माना जा रहा है कि इस मोबाइल की बरामदगी के साथ रीना के अन्य चौंकाने वाले राज भी सामने आ सकते हैं. पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी सतीश के फोन को कब्जे में लेकर डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब लखनऊ भेजा है. वहीं रीना के एक फोन में अश्लील वीडियो मिलने की भी चर्चा शहर में रही, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है.

आरोपी रीना को भेजा गया जेल.
आरोपी रीना को भेजा गया जेल. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब पूरे घटनाक्रम के बारे में जानिए : ईटीवी भारत से बातचीत में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि साढ इलाके के लक्ष्मण खेड़ा में 10 मई की रात घर के बाहर सो रहे धर्मेंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. 11 मई को धर्मेंद्र का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा देखकर परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस ने जब बारीकी से जांच शुरू की तो कई नए तथ्य निकलकर सामने आए.

खाने में मिलाकर खिलाई थी नींद की गोली : पता चला कि धर्मेंद्र की पत्नी रीना और उसके भतीजे में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी धर्मेंद्र को हो चुकी थी. इसे लेकर विवाद भी हुआ था. इसी के चलते रीना और भतीजे ने मिलकर धर्मेंद्र की हत्या की साजिश रची. घटना वाली रात रीना ने खाने में धर्मेंद्र की नींद की गोली खिला दी. होश खोने पर लकड़ी की चौखट से धर्मेंद्र के सिर पर वार किया था. इससे उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में रीना और सतीश.
पुलिस की गिरफ्त में रीना और सतीश. (Photo Credit; ETV Bharat)

खून के छींटे छिपाने के लिए धो डाला था पूरा घर : खून की छींटे साफ करने के लिए रीना ने पूरे घर की धुलाई की थी. हत्या के बाद खून से से सने कपड़ों को धुलकर बाथरूम में रख दिया था. जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदेह हुआ. पुलिस ने बेंजाडीन टेस्ट किया था और इसमें पुलिस को कई ब्लड सैंपल मिले थे.पुलिस ने रीना और भतीजे सतीश की सीडीआर रिपोर्ट और मोबाइल का एक्सेस लिया तो कई और तथ्य सामने आए. दोनों के बीच लंबी बातचीत की पुष्टि हुई. पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

पुलिस ने गांव के दो बेगुनाहों को भेजा था जेल : इससे पहले मामले में परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही बेगुनाह पिता-पुत्र कीर्त उर्फ बड़कऊ और उनके बेटे रवि और राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने कीर्ति व रवि को जेल भेज दिया था. एडीसीपी साउथ ने बताया कि रीना और सतीश को जेल भिजवा दिया गया है. बेकसूर पिता-पुत्र बाहर निकालने के लिए कोर्ट से रिलीज करने का आर्डर करा लिया गया है.

चाचा को नहीं मारना चाहता था सतीश.
चाचा को नहीं मारना चाहता था सतीश. (Photo Credit; ETV Bharat)

सतीश चाचा की हत्या नहीं करना चाहता था : एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र की पत्नी और उसका भतीजा सतीश कई दिनों से हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हुई की भतीजे ने चाचा को मारने से मना कर दिया. इसके बाद रीना ने खुद ही पति की जान ले ली थी. खुद को बचाने के लिए रीना व सतीश ने बवाल किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पूरे घटना का खुलासा किया है.

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने लिखित तहरीर दी थी. इस मामले में नए तथ्य सामने आए थे. मृतक की पत्नी का भतीजे सतीश से अवैध संबंध संबंध था. इसके चलते उसकी हत्या की गई. घर में खून के छींटें भी मिले हैं. सारे साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कोचिंग से लौट रही छात्रा का किडनैप, जंगल में रेप के बाद की निर्मम हत्या; शरीर पर थे 24 जख्म, दोषी को फांसी की सजा

कानपुर : भतीजे के प्यार में पति का बेरहमी से कत्ल करने वाली रीना को रील बनाने का बहुत शौक है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी रीना 90 नाम से ऑफिशियल आईडी है. इसमें उसके कई रील पड़े हैं. पुलिस की जांच में उसके कई झूठ बेनकाब हो चुके हैं.

पुलिस की सख्ती से टूटी रीना, 2 मोबाइल होने की बात कबूली : रीना ने पुलिस को बताया था कि उसके पास मोबाइल ही नहीं है. जबकि उसके पास 2 मोबाइल होने की बात सामने आई. एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में रीना टूट गई. इसके बाद उसने 2 मोबाइल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने एक मोबाइल रीना के घर से बरामद किया है. जबकि दूसरे मोबाइल को घटना के दो दिन बाद सिमकार्ड समेत तालाब में फेंकने की बात भी उसने स्वीकार की.

रीना और उसके प्रेमी के मोबाइल का डाटा रिकवर करेगी पुलिस : पुलिस ने तालाब से मोबाइल निकलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. माना जा रहा है कि इस मोबाइल की बरामदगी के साथ रीना के अन्य चौंकाने वाले राज भी सामने आ सकते हैं. पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी सतीश के फोन को कब्जे में लेकर डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब लखनऊ भेजा है. वहीं रीना के एक फोन में अश्लील वीडियो मिलने की भी चर्चा शहर में रही, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है.

आरोपी रीना को भेजा गया जेल.
आरोपी रीना को भेजा गया जेल. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब पूरे घटनाक्रम के बारे में जानिए : ईटीवी भारत से बातचीत में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि साढ इलाके के लक्ष्मण खेड़ा में 10 मई की रात घर के बाहर सो रहे धर्मेंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. 11 मई को धर्मेंद्र का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा देखकर परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस ने जब बारीकी से जांच शुरू की तो कई नए तथ्य निकलकर सामने आए.

खाने में मिलाकर खिलाई थी नींद की गोली : पता चला कि धर्मेंद्र की पत्नी रीना और उसके भतीजे में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी धर्मेंद्र को हो चुकी थी. इसे लेकर विवाद भी हुआ था. इसी के चलते रीना और भतीजे ने मिलकर धर्मेंद्र की हत्या की साजिश रची. घटना वाली रात रीना ने खाने में धर्मेंद्र की नींद की गोली खिला दी. होश खोने पर लकड़ी की चौखट से धर्मेंद्र के सिर पर वार किया था. इससे उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में रीना और सतीश.
पुलिस की गिरफ्त में रीना और सतीश. (Photo Credit; ETV Bharat)

खून के छींटे छिपाने के लिए धो डाला था पूरा घर : खून की छींटे साफ करने के लिए रीना ने पूरे घर की धुलाई की थी. हत्या के बाद खून से से सने कपड़ों को धुलकर बाथरूम में रख दिया था. जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदेह हुआ. पुलिस ने बेंजाडीन टेस्ट किया था और इसमें पुलिस को कई ब्लड सैंपल मिले थे.पुलिस ने रीना और भतीजे सतीश की सीडीआर रिपोर्ट और मोबाइल का एक्सेस लिया तो कई और तथ्य सामने आए. दोनों के बीच लंबी बातचीत की पुष्टि हुई. पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

पुलिस ने गांव के दो बेगुनाहों को भेजा था जेल : इससे पहले मामले में परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही बेगुनाह पिता-पुत्र कीर्त उर्फ बड़कऊ और उनके बेटे रवि और राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने कीर्ति व रवि को जेल भेज दिया था. एडीसीपी साउथ ने बताया कि रीना और सतीश को जेल भिजवा दिया गया है. बेकसूर पिता-पुत्र बाहर निकालने के लिए कोर्ट से रिलीज करने का आर्डर करा लिया गया है.

चाचा को नहीं मारना चाहता था सतीश.
चाचा को नहीं मारना चाहता था सतीश. (Photo Credit; ETV Bharat)

सतीश चाचा की हत्या नहीं करना चाहता था : एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र की पत्नी और उसका भतीजा सतीश कई दिनों से हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हुई की भतीजे ने चाचा को मारने से मना कर दिया. इसके बाद रीना ने खुद ही पति की जान ले ली थी. खुद को बचाने के लिए रीना व सतीश ने बवाल किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पूरे घटना का खुलासा किया है.

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने लिखित तहरीर दी थी. इस मामले में नए तथ्य सामने आए थे. मृतक की पत्नी का भतीजे सतीश से अवैध संबंध संबंध था. इसके चलते उसकी हत्या की गई. घर में खून के छींटें भी मिले हैं. सारे साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कोचिंग से लौट रही छात्रा का किडनैप, जंगल में रेप के बाद की निर्मम हत्या; शरीर पर थे 24 जख्म, दोषी को फांसी की सजा

Last Updated : May 22, 2025 at 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.