ETV Bharat / state

कानपुर में घर बनाने का सुनहरा मौका; KDA लांच करेगा 400 आवासीय प्लॉट्स की योजना, जानिए प्राइस और लोकेशन? - KDA PLOTS SCHEME

पहली बार केडीए की जवाहरपुरम योजना में सभी आवासीय प्लाट्स होंगे, 62 से लेकर 162 वर्गमीटर तक के होंगे प्लाट्स

Etv Bharat
कानपुर विकास प्राधिकरण. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 11, 2025 at 8:28 PM IST

2 Min Read

कानपुर: जो लोग कानपुर में बसना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका आने वाला है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 400 भूखंड की योजना लांच की जाएगी. लोग घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

केडीए की ओर से जवाहपुरम सेक्टर एक में योजना के तहत सभी भूखंड लांच किए जाएंगे. केडीए ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं. कुछ समय पहले ही होली के मौके को देखते हुए केडीए ने शताब्दी नगर सेक्टर-3 व 4 चार में 518 भूखंडों का आवंटन कर दिया था. अब नए साल यानी नवरात्र पर केडीए एक बार फिर लोगों को भूखंड खरीदने का मौका देगा. केडीए की ओर से इन भूखंडों को लेकर खास बात यह है, यह सभी आवासीय भूखंड होंगे.

केडीए के ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)
62 से लेकर 162 वर्गमीटर तक के प्लॉट्स: केडीए के ओएसडी (भूमि बैंक जोन-2) डा.रवि प्रताप सिंह ने बताया, केडीए की ओर से जवाहरपुरम सेक्टर एक में 62 वर्गमीटर से लेकर 162 वर्गमीटर तक के प्लाट्स होंगे. इनकी कीमत न्यूनतम 22 से लेकर 62 लाख रुपये तक होंगी. उन्होंने बताया कि 400 भूखंडों में एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी स्तर के भूखंड शामिल हैं. इन भूखंडों को सभी वर्गों के आमजन ले सकेंगे, इस बात को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. नवरात्र पर लांच होगी योजना: केडीए अफसर ने बताया कि जवाहरपुरम योजना में भूमाफिया से कई सौ वर्गमीटर जमीनें खाली कराई गई थीं. इन जमीनों पर ही आमजन को भूखंड मिलेंगे. पूरी जमीन पर केडीए का स्वामित्व हो गया है. 300 प्लाट्स भी तैयार कर दिए गए हैं. 100 प्लाट्स भी जल्द और तैयार होंगे. नवरात्र पर केडीए की ओर से 400 भूखंड लांच कर दिए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें-कानपुर के 518 लोगों की लगी बड़ी लॉटरी, होली से पहले KDA की ओर से मिले प्लॉट्स

कानपुर: जो लोग कानपुर में बसना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका आने वाला है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 400 भूखंड की योजना लांच की जाएगी. लोग घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

केडीए की ओर से जवाहपुरम सेक्टर एक में योजना के तहत सभी भूखंड लांच किए जाएंगे. केडीए ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं. कुछ समय पहले ही होली के मौके को देखते हुए केडीए ने शताब्दी नगर सेक्टर-3 व 4 चार में 518 भूखंडों का आवंटन कर दिया था. अब नए साल यानी नवरात्र पर केडीए एक बार फिर लोगों को भूखंड खरीदने का मौका देगा. केडीए की ओर से इन भूखंडों को लेकर खास बात यह है, यह सभी आवासीय भूखंड होंगे.

केडीए के ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)
62 से लेकर 162 वर्गमीटर तक के प्लॉट्स: केडीए के ओएसडी (भूमि बैंक जोन-2) डा.रवि प्रताप सिंह ने बताया, केडीए की ओर से जवाहरपुरम सेक्टर एक में 62 वर्गमीटर से लेकर 162 वर्गमीटर तक के प्लाट्स होंगे. इनकी कीमत न्यूनतम 22 से लेकर 62 लाख रुपये तक होंगी. उन्होंने बताया कि 400 भूखंडों में एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी स्तर के भूखंड शामिल हैं. इन भूखंडों को सभी वर्गों के आमजन ले सकेंगे, इस बात को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. नवरात्र पर लांच होगी योजना: केडीए अफसर ने बताया कि जवाहरपुरम योजना में भूमाफिया से कई सौ वर्गमीटर जमीनें खाली कराई गई थीं. इन जमीनों पर ही आमजन को भूखंड मिलेंगे. पूरी जमीन पर केडीए का स्वामित्व हो गया है. 300 प्लाट्स भी तैयार कर दिए गए हैं. 100 प्लाट्स भी जल्द और तैयार होंगे. नवरात्र पर केडीए की ओर से 400 भूखंड लांच कर दिए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें-कानपुर के 518 लोगों की लगी बड़ी लॉटरी, होली से पहले KDA की ओर से मिले प्लॉट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.