ETV Bharat / state

कानपुर में आपके बजट में KDA दे रहा फ्लैट्स, जानिए लोकेशन और प्राइस? - KDA KANPUR

फ्लैट्स लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, 2 बीएचके के साथ ही थ्री बीएचके के फ्लैट्स बिकाऊ हैं

Etv Bharat
केडीए की बिल्डिंग. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 3:10 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 3:20 PM IST

2 Min Read

कानपुर: आमजन हमेशा ही अपने पसंदीदा घर को खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं. हालांकि कई बार घर के दाम अधिक होने के चलते आमजन अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. लेकिन अब कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में आमजन को फ्लैट्स खरीदने का मौका दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 143 वीं बोर्ड बैठक हुई थी. जिसमें आमजन को पुरानी दरों पर ही फ्लैट्स देने का फैसला किया गया.

कीमत 9.40 लाख से शुरू: केडीए वीसी मदन सिंह गर्बयाल ने बताया कि शहर के पनकी थाना क्षेत्र में कई योजनाएं हैं. यहां जो फ्लैट्स हैं, उनके दाम 9.40 लाख रुपये से शुरू होकर औसतन 20 लाख रुपये तक हैं. इसी तरह शहर के नवाबगंज व विकास नगर क्षेत्र में फ्लैट्स के दाम औसतन 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक हैं. इनमें 2 बीएचके फ्लैट्स के साथ हीं थ्री बीएचके तक के फ्लैट्स शामिल हैं. आमजन फ्लैट्स लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मौके पर जाकर आवेदक फ्लैट देख सकेंगे: केडीए वीसी ने बताया कि जो आवेदक फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं वो मौके पर जाकर देख सकेंगे. आवेदको को बैंक से लोन की सुविधा भी मिल सकेगी. घर बैठे आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ योजनाओं में प्रथम तल से लेकर 13 वें तल तक फ्लैट्स मौजूद हैं. आवेदक जब चाहें तब फ्लैट ले सकते हैं.

इन योजना में हैं खाली फ्लैट्स

योजना का नामफ्लैट्स
मन्दाकिनी सुलभ3499
यमुना सुलभ3581
रामगंगा इन्कलेवटाइप-2 154
गंगा सुलभ2360
हिमगिरी, नीलगिरि, सरस्वती सुलभ2340
रामगंगा इन्कलेव टाइप1607
हिमालय सुलभ196
अमन इन्कलेव 1369
एकता इन्क्लेव, जवाहरपुरम सेक्टर 13 1653
प्रगति इन्क्लेव, जवाहपुरम सेक्टर 6 271
केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर1138
केडीए हाइट्स कल्याणपुर, बिठूर36
केडीए ग्रीन्स191
सिग्नेचर ग्रीन्स18

इसे भी पढ़ें-न्यू कानपुर सिटी बसाने की तैयारी पूरी; इस दिन 1793 प्लॉट्स के साथ लांच होगी स्कीम, जानिए कैसे करें आवेदन?

कानपुर: आमजन हमेशा ही अपने पसंदीदा घर को खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं. हालांकि कई बार घर के दाम अधिक होने के चलते आमजन अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. लेकिन अब कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में आमजन को फ्लैट्स खरीदने का मौका दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 143 वीं बोर्ड बैठक हुई थी. जिसमें आमजन को पुरानी दरों पर ही फ्लैट्स देने का फैसला किया गया.

कीमत 9.40 लाख से शुरू: केडीए वीसी मदन सिंह गर्बयाल ने बताया कि शहर के पनकी थाना क्षेत्र में कई योजनाएं हैं. यहां जो फ्लैट्स हैं, उनके दाम 9.40 लाख रुपये से शुरू होकर औसतन 20 लाख रुपये तक हैं. इसी तरह शहर के नवाबगंज व विकास नगर क्षेत्र में फ्लैट्स के दाम औसतन 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक हैं. इनमें 2 बीएचके फ्लैट्स के साथ हीं थ्री बीएचके तक के फ्लैट्स शामिल हैं. आमजन फ्लैट्स लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मौके पर जाकर आवेदक फ्लैट देख सकेंगे: केडीए वीसी ने बताया कि जो आवेदक फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं वो मौके पर जाकर देख सकेंगे. आवेदको को बैंक से लोन की सुविधा भी मिल सकेगी. घर बैठे आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ योजनाओं में प्रथम तल से लेकर 13 वें तल तक फ्लैट्स मौजूद हैं. आवेदक जब चाहें तब फ्लैट ले सकते हैं.

इन योजना में हैं खाली फ्लैट्स

योजना का नामफ्लैट्स
मन्दाकिनी सुलभ3499
यमुना सुलभ3581
रामगंगा इन्कलेवटाइप-2 154
गंगा सुलभ2360
हिमगिरी, नीलगिरि, सरस्वती सुलभ2340
रामगंगा इन्कलेव टाइप1607
हिमालय सुलभ196
अमन इन्कलेव 1369
एकता इन्क्लेव, जवाहरपुरम सेक्टर 13 1653
प्रगति इन्क्लेव, जवाहपुरम सेक्टर 6 271
केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर1138
केडीए हाइट्स कल्याणपुर, बिठूर36
केडीए ग्रीन्स191
सिग्नेचर ग्रीन्स18

इसे भी पढ़ें-न्यू कानपुर सिटी बसाने की तैयारी पूरी; इस दिन 1793 प्लॉट्स के साथ लांच होगी स्कीम, जानिए कैसे करें आवेदन?

Last Updated : June 11, 2025 at 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.