कानपुर: आमजन हमेशा ही अपने पसंदीदा घर को खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं. हालांकि कई बार घर के दाम अधिक होने के चलते आमजन अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. लेकिन अब कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में आमजन को फ्लैट्स खरीदने का मौका दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 143 वीं बोर्ड बैठक हुई थी. जिसमें आमजन को पुरानी दरों पर ही फ्लैट्स देने का फैसला किया गया.
कीमत 9.40 लाख से शुरू: केडीए वीसी मदन सिंह गर्बयाल ने बताया कि शहर के पनकी थाना क्षेत्र में कई योजनाएं हैं. यहां जो फ्लैट्स हैं, उनके दाम 9.40 लाख रुपये से शुरू होकर औसतन 20 लाख रुपये तक हैं. इसी तरह शहर के नवाबगंज व विकास नगर क्षेत्र में फ्लैट्स के दाम औसतन 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक हैं. इनमें 2 बीएचके फ्लैट्स के साथ हीं थ्री बीएचके तक के फ्लैट्स शामिल हैं. आमजन फ्लैट्स लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मौके पर जाकर आवेदक फ्लैट देख सकेंगे: केडीए वीसी ने बताया कि जो आवेदक फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं वो मौके पर जाकर देख सकेंगे. आवेदको को बैंक से लोन की सुविधा भी मिल सकेगी. घर बैठे आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ योजनाओं में प्रथम तल से लेकर 13 वें तल तक फ्लैट्स मौजूद हैं. आवेदक जब चाहें तब फ्लैट ले सकते हैं.
इन योजना में हैं खाली फ्लैट्स
योजना का नाम | फ्लैट्स |
मन्दाकिनी सुलभ | 3499 |
यमुना सुलभ | 3581 |
रामगंगा इन्कलेव | टाइप-2 154 |
गंगा सुलभ | 2360 |
हिमगिरी, नीलगिरि, सरस्वती सुलभ | 2340 |
रामगंगा इन्कलेव टाइप | 1607 |
हिमालय सुलभ | 196 |
अमन इन्कलेव | 1369 |
एकता इन्क्लेव, जवाहरपुरम सेक्टर 13 | 1653 |
प्रगति इन्क्लेव, जवाहपुरम सेक्टर 6 | 271 |
केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर | 1138 |
केडीए हाइट्स कल्याणपुर, बिठूर | 36 |
केडीए ग्रीन्स | 191 |
सिग्नेचर ग्रीन्स | 18 |