ETV Bharat / state

कानपुर में किशोरी का अपहरण कर किया था गैंगरेप, मुख्य आरोपी सत्यम भी गिरफ्तार - KANPUR GANG RAPE ACCUSED ARRESTED

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में कार सवार कुछ युवकों ने किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था.

पुलिस की गिरफ्त में अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 3:01 PM IST

2 Min Read

कानपुर : सजेती थाना क्षेत्र में बीते सात अप्रैल को अगवा कर किशोरी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों के गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें, सजेती थाना क्षेत्र में रहने वाले शख्स के मुताबिक उनकी 16 वर्षीय बेटी 7 अप्रैल को देर शाम करीब 4:00 बजे घर से निकली थी. रास्ते में उसे कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी सत्यम अपने तीन साथियों के साथ मिल गया. सत्यम के साथ कार में उसके अन्य साथी भी थे. सत्यम ने बहाने से बेटी को पास बुलाया और फिर जबरन कार में बैठाकर घाटमपुर क्षेत्र में सुनसान जगह पर ले गए थे. जहां आरोपियों ने रातभर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी बदहवास हालत में किशोरी को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए. किशोरी किसी तरह घर पहुंची थी और आपबीती बताई थी.

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ताबिश दे रही थी. रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों सजेती क्षेत्र के अज्योरी गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह व सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी मामले के मुख्य आरोपी सत्यम को पुलिस ने सोमवार कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

कानपुर : सजेती थाना क्षेत्र में बीते सात अप्रैल को अगवा कर किशोरी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों के गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें, सजेती थाना क्षेत्र में रहने वाले शख्स के मुताबिक उनकी 16 वर्षीय बेटी 7 अप्रैल को देर शाम करीब 4:00 बजे घर से निकली थी. रास्ते में उसे कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी सत्यम अपने तीन साथियों के साथ मिल गया. सत्यम के साथ कार में उसके अन्य साथी भी थे. सत्यम ने बहाने से बेटी को पास बुलाया और फिर जबरन कार में बैठाकर घाटमपुर क्षेत्र में सुनसान जगह पर ले गए थे. जहां आरोपियों ने रातभर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी बदहवास हालत में किशोरी को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए. किशोरी किसी तरह घर पहुंची थी और आपबीती बताई थी.

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ताबिश दे रही थी. रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों सजेती क्षेत्र के अज्योरी गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह व सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी मामले के मुख्य आरोपी सत्यम को पुलिस ने सोमवार कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में अपहरण के बाद किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बांका में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट लिखाने गए पिता को 'ओपी इन्चार्ज ने मारा थप्पड़'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.