कन्नौज: तेज रफ्तार एक बार फिर मौत का कारण बन गई. मामला कन्नौज सदर कोतवाली के हाईवे का है. यहां देर रात हाईवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई. हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से तीनो कार सवारों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स बुलानी पड़ी.
कन्नौज जिले के अर्शी नसिंग पैरामेडिकल कालेज के सामने पाल चौराहे से मानीमऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक में पीछे से जा घुसी. कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, आसपास मौजूद लोगो ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने 2 कार सवार को मृत घोषित कर दिया. मरने वालो में सरायमीरा के देविन् टोला मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय ऋषभ सिन्हा और 35 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह उर्फ रंजू ठाकुर शामिल है. तीसरा गोविंद राठौर बुरी से घायल हो गया.
इसे भी पढ़े-मेरठ में 3 मंजिला इमारत ढही; एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 4 लोग अभी भी मलबे में दबे, 3 अस्पताल में भर्ती - Building Collapsed Meerut
कन्नौज के सीओ कमलेश कुमार ने बताया, कि सूचना मिली थी की एक ब्रेजा कार और ट्रक में भिड़ंत हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वही, हादसे का शिकार हुए दोनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-कानपुर कांलिदी एक्सप्रेस हादसा: जिस समय गुजर रही थी ट्रेन, उस समय एक्टिव थे 45 बाहरी फोन - Kanpur Kalindi Express accident