पटना: कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा का शुक्रवार को अंतिम दिन है. यह यात्रा अपने 26वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. आज पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर सिंह गुरुद्वारा से यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई और यह शाम 6 बजे पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर समाप्त होगी.
गुरुद्वारा से पदयात्रा की शुरुआत: कन्हैया कुमार आज अपने पदयात्रा की शुरुआत पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह साहब गुरुद्वारा से करेंगे. वहां से उनकी पदयात्रा दीदारगंज स्थित गुरुका बाग कम्युनिटी हॉल तक जाएगी. इसके बाद शाम 4:30 बजे को सुल्तानगंज स्थित अंबेडकर छात्रावास से उनकी पद यात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6 बजे पटना सिटी के सेंट्रल हॉल गेट के पास समाप्त होगी.

पदयात्रा के समापन का शेड्यूल: कन्हैया कुमार की आज की पदयात्रा का शेड्यूल सामने आ गया है. सुबह 8.30 बजे सदाकत आश्रम कैंप में ध्वजारोहण हुआ. 10 बजे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से शुरुआत के बाद पदयात्रा हाजीगंज, झाऊगंज, मारुफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली होती हुई गुरु का बाग पहुंचेगी. सुबह 11.30 बजे गुरु का बाग कमेटी हॉल में विश्राम होगा. इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे यात्रा फिर से शुरू होगी जो कि डॉ. अंबेडकर छात्रावास से पत्थर की मस्जिद की ओर जाएगी. दरगाह रोड चौराहा पर शाम 5 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. 5.30 बजे मुसल्लहपुर हाट में साई मंदिर के पास टी ब्रेक होगा. पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर शाम 6 बजे यात्रा का समापन होगा.
Day-26
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 10, 2025
कल विश्राम के बाद आज ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पटना साहिब से चलेगी।
बिहार को रोजगार और अधिकार के लिए आइये पटना में मिलते हैं, हाथ से हाथ जोड़कर कदम से क़दम मिलाते हैं और नया बिहार बनाते हैं। pic.twitter.com/NKIuW1niWO
भितिहरवा आश्रम से शुरू हुई थी पदयात्रा: पश्चिम चंपारण के भितिहरवा आश्रम से शुरू हुई इस पदयात्रा का सफर कैसा रहा इसको लेकर कन्हैया कुमार 1:30 बजे पटना के सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करेंगे. इस मौके पर बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा 16 मार्च से महात्मा गांधी के सत्याग्रह की भूमि पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा से शुरू हुई थी. जो बिहार के अनेक जिलों से होकर गुजरी. राहुल गांधी इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए खुद बेगूसराय पहुंचे थे, जहां उन्होंने कन्हैया कुमार के साथ बड़ी यात्रा की थी.
पढ़ें-बेगूसराय में मात्र 24 मिनट रूके राहुल गांधी, नुक्कड़ सभा को नहीं किया संबोधित, पहुंच गए पटना