ETV Bharat / state

पीएम मोदी और RSS पर ये दो शब्द बोल कर फंसे कन्हैया कुमार, बीजेपी ने कोतवाली थाने में की शिकायत - BIHAR POLITICS

बीजेपी नेता ने कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कन्हैया कुमार के दिए बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है.

kanhaiya kumar
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 13, 2025 at 5:09 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 5:35 PM IST

4 Min Read

पटना: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए एक बयान को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पटना के कोतवाली थाने में बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

कन्हैया कुमार के खिलाफ शिकायत: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर दिए गए विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने शिकायत (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला: दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी संघी और आरएसएस आतंकवादी कहा है. कन्हैया कुमार के इस बयान से बीजेपी नाराज हो गए. बीजेपी नेता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ऐसे शब्दों का बार-बार उपयोग करते है. हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल
थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल (ETV Bharat)

मोदी और आरएसएस पर विवादित टिप्पणी: भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कन्हैया कुमार ने 11 अप्रैल को एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी. शिकायत के मुताबिक कन्हैया ने कहा पीएम मोदी संघी हैं और आरएसएस आतंकवादी है. इकबाल ने दावा किया कि इस बयान से देश की करोड़ों जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और यह एक संज्ञेय अपराध है.

kanhaiya kumar
पलायन रोको यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

पलायन रोको यात्रा के दौरान हुआ विवाद: इससे पहले कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा के तहत पटना में सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें और कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसके बाद कन्हैया समेत 41 लोगों के खिलाफ श्री कृष्णा पुरी थाने में मामला दर्ज किया गया.

राहुल गांधी से बात करते कन्हैया कुमार
राहुल गांधी से बात करते कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

"राजधानी पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है साथ ही साथ कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को भी धूमिल करने का काम किया है. हम लोगों ने कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है और हमें उम्मीद है कि कानून उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी."- दानिश इकबाल, मीडिया प्रभारी बीजेपी

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

बिहार में होना है विधानसभा चुनाव: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. पिछले दिनों अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था. इस दौरान शाह ने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की. इसके अलावा हाल ही में राहुल गांधी ने भी बिहार का दौरा किया था. इस दौरान कांग्रेस सांसद कन्हैया की यात्रा में भी शामिल हुए और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी की. वहीं राजद और जेडीयू ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

kanhaiya kumar
राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए एक बयान को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पटना के कोतवाली थाने में बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

कन्हैया कुमार के खिलाफ शिकायत: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर दिए गए विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने शिकायत (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला: दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी संघी और आरएसएस आतंकवादी कहा है. कन्हैया कुमार के इस बयान से बीजेपी नाराज हो गए. बीजेपी नेता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ऐसे शब्दों का बार-बार उपयोग करते है. हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल
थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल (ETV Bharat)

मोदी और आरएसएस पर विवादित टिप्पणी: भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कन्हैया कुमार ने 11 अप्रैल को एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी. शिकायत के मुताबिक कन्हैया ने कहा पीएम मोदी संघी हैं और आरएसएस आतंकवादी है. इकबाल ने दावा किया कि इस बयान से देश की करोड़ों जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और यह एक संज्ञेय अपराध है.

kanhaiya kumar
पलायन रोको यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

पलायन रोको यात्रा के दौरान हुआ विवाद: इससे पहले कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा के तहत पटना में सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें और कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसके बाद कन्हैया समेत 41 लोगों के खिलाफ श्री कृष्णा पुरी थाने में मामला दर्ज किया गया.

राहुल गांधी से बात करते कन्हैया कुमार
राहुल गांधी से बात करते कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

"राजधानी पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है साथ ही साथ कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को भी धूमिल करने का काम किया है. हम लोगों ने कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है और हमें उम्मीद है कि कानून उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी."- दानिश इकबाल, मीडिया प्रभारी बीजेपी

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

बिहार में होना है विधानसभा चुनाव: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. पिछले दिनों अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था. इस दौरान शाह ने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की. इसके अलावा हाल ही में राहुल गांधी ने भी बिहार का दौरा किया था. इस दौरान कांग्रेस सांसद कन्हैया की यात्रा में भी शामिल हुए और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी की. वहीं राजद और जेडीयू ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

kanhaiya kumar
राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

Last Updated : April 13, 2025 at 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.