पटना: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए एक बयान को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पटना के कोतवाली थाने में बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
कन्हैया कुमार के खिलाफ शिकायत: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर दिए गए विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी संघी और आरएसएस आतंकवादी कहा है. कन्हैया कुमार के इस बयान से बीजेपी नाराज हो गए. बीजेपी नेता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ऐसे शब्दों का बार-बार उपयोग करते है. हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

मोदी और आरएसएस पर विवादित टिप्पणी: भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कन्हैया कुमार ने 11 अप्रैल को एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी. शिकायत के मुताबिक कन्हैया ने कहा पीएम मोदी संघी हैं और आरएसएस आतंकवादी है. इकबाल ने दावा किया कि इस बयान से देश की करोड़ों जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और यह एक संज्ञेय अपराध है.

पलायन रोको यात्रा के दौरान हुआ विवाद: इससे पहले कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा के तहत पटना में सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें और कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसके बाद कन्हैया समेत 41 लोगों के खिलाफ श्री कृष्णा पुरी थाने में मामला दर्ज किया गया.

"राजधानी पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है साथ ही साथ कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को भी धूमिल करने का काम किया है. हम लोगों ने कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है और हमें उम्मीद है कि कानून उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी."- दानिश इकबाल, मीडिया प्रभारी बीजेपी

बिहार में होना है विधानसभा चुनाव: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. पिछले दिनों अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था. इस दौरान शाह ने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की. इसके अलावा हाल ही में राहुल गांधी ने भी बिहार का दौरा किया था. इस दौरान कांग्रेस सांसद कन्हैया की यात्रा में भी शामिल हुए और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी की. वहीं राजद और जेडीयू ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें
- पटना में कांग्रेस की पदयात्रा में भारी बवाल, हिरासत में कन्हैया कुमार, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
- CM हाउस का घेराव करेंगे कन्हैया कुमार, 5000 कार्यकर्ताओं के साथ सचिन पायलट भी रहेंगे मौजूद
- क्या कन्हैया कुमार ने हाईजैक किया तेजस्वी यादव का एजेंडा?
- राहुल गांधी के बाद अब सचिन पायलट आ रहे बिहार, कन्हैया का 'हाथ' करेंगे मजबूत, तेजस्वी का नाम सुन दिया अजीब जवाब