ETV Bharat / state

इस जिले में 10 सालों में पकड़ा गया इतना किलो चिट्टा, 3247 लोगों को किया गिरफ्तार - POLICE RECOVERED 15 KG CHITTA

कांगड़ा पुलिस ने पिछले 10 सालों में चिट्टे के 2,418 मामले दर्ज किए हैं. 2023 में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं.

10 सालों में 15 किलो चिट्टा बरामद
10 सालों में 15 किलो चिट्टा बरामद (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 21, 2025 at 7:35 PM IST

2 Min Read

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा पुलिस ने पिछले 10 सालों में चिट्टे के 2,418 मामले दर्ज किए हैं. चिट्टे के सबसे ज्यादा मामले 2023 में दर्ज किए गए हैं. इस साल 2025 में फरवरी माह के अंत तक 76 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दस सालों में पुलिस ने कुल 15.639 किलो चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि, 'पिछले दस सालों में 3,247 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 2023 में सबसे अधिक 468 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अगर इस साल 2025 की बात की जाए तो फरवरी माह के अंत तक 134 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले 10 सालों में जिला कांगड़ा में 282.022 किलो चरस को भी पुलिस बरामद कर नष्ट किया है, जिस तरह से जिला कांगड़ा में चिट्टे के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए ऐसा लगता है कि अब इस विषय पर चर्चा करना जरूरी है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा पुलिस ने जिला के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में जाकर पुलिस के अधिकारी युवाओं को इस चिट्टे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों और युवाओं को जागरूक किया जाता है.'

कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री (ETV Bharat)
सालदर्ज किए गए मामलेगिरफ्तार आरोपीबरामद किए गए चिट्टे की मात्रा (ग्राम में)
2015 93107305
2016266388196
2017245311663.73
2018270311646.51
2019259322848
20203014221 किलो 75 ग्राम
20211942651 किलो 21 ग्राम
20221702261 किलो 32 ग्राम
20233164685 किलो 26 ग्राम
20242283682.65
202576134843.9

एसपी कांगड़ा ने की ये अपील

शालिनी अग्निहोत्री ने जिला कांगड़ा के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, 'कोई भी युवा इस चिट्टे को एक्सपीरियंस के तौर पर शुरू ना करे. युवा यह न सोचें कि वो उदास हो रहे है और उस उदासी को दूर करने के लिए इसे ट्राई किया जाए, क्योंकि चिट्टे की लत काफी खतरनाक है और कोई युवा अगर इसका एक बार इस्तेमाल करता है तो उसे इसकी लत लग जाती है, जिससे उसे बाद में छोड़ने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा लेना पड़ता है. सभी युवा अपनी हेल्दी लाइफ चुनें. उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि वो भी अपने बच्चे की गतिविधियों पर नज़र रखें.'

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 32 करोड़ बहाकर ले गई 5 दिन की बारिश, 2 विभागों की रिपोर्ट आना बाकी

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा पुलिस ने पिछले 10 सालों में चिट्टे के 2,418 मामले दर्ज किए हैं. चिट्टे के सबसे ज्यादा मामले 2023 में दर्ज किए गए हैं. इस साल 2025 में फरवरी माह के अंत तक 76 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दस सालों में पुलिस ने कुल 15.639 किलो चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि, 'पिछले दस सालों में 3,247 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 2023 में सबसे अधिक 468 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अगर इस साल 2025 की बात की जाए तो फरवरी माह के अंत तक 134 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले 10 सालों में जिला कांगड़ा में 282.022 किलो चरस को भी पुलिस बरामद कर नष्ट किया है, जिस तरह से जिला कांगड़ा में चिट्टे के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए ऐसा लगता है कि अब इस विषय पर चर्चा करना जरूरी है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा पुलिस ने जिला के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में जाकर पुलिस के अधिकारी युवाओं को इस चिट्टे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों और युवाओं को जागरूक किया जाता है.'

कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री (ETV Bharat)
सालदर्ज किए गए मामलेगिरफ्तार आरोपीबरामद किए गए चिट्टे की मात्रा (ग्राम में)
2015 93107305
2016266388196
2017245311663.73
2018270311646.51
2019259322848
20203014221 किलो 75 ग्राम
20211942651 किलो 21 ग्राम
20221702261 किलो 32 ग्राम
20233164685 किलो 26 ग्राम
20242283682.65
202576134843.9

एसपी कांगड़ा ने की ये अपील

शालिनी अग्निहोत्री ने जिला कांगड़ा के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, 'कोई भी युवा इस चिट्टे को एक्सपीरियंस के तौर पर शुरू ना करे. युवा यह न सोचें कि वो उदास हो रहे है और उस उदासी को दूर करने के लिए इसे ट्राई किया जाए, क्योंकि चिट्टे की लत काफी खतरनाक है और कोई युवा अगर इसका एक बार इस्तेमाल करता है तो उसे इसकी लत लग जाती है, जिससे उसे बाद में छोड़ने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा लेना पड़ता है. सभी युवा अपनी हेल्दी लाइफ चुनें. उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि वो भी अपने बच्चे की गतिविधियों पर नज़र रखें.'

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 32 करोड़ बहाकर ले गई 5 दिन की बारिश, 2 विभागों की रिपोर्ट आना बाकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.