बलिया: मुंबई जा रही 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. मंगलवार दिन में करीब 1.30 बजे ट्रेन के बलिया स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन की सघन चेकिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज कंट्रोल रूम से ट्रेन में बम की सूचना दी गई थी. इसके बाद GRP-RPF की संयुक्त टीम ने ट्रेन तलाशी शुरू की. इससे पहले ट्रेन में यार्ड में शिफ्ट कराया और यात्रियों को उतार लिया गया. साथ ही डॉग स्कवॉयड और बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की है. अभी तक कामायनी बलिया में ही खड़ी है.
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी श्यामकांत ने बताया कि प्रयागराज कंट्रोल रूम से GRP को कमायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी. यह जानकारी मिलते ही ट्रेन के बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इसे यार्ड में शिफ्ट किया गया. सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिर जीआरपी-आरपीएफ ने हर बोगी की तलाशी ली. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवॉयड ने भी ट्रेन की जांच शुरू की है. फिलहाल ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने ट्रेन में सवार यात्रियों के लगेज भी चेक किए. इस बीच काफी देर होती देख कई यात्री दूसरी ट्रेनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए. जबकि बाकी बलिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही हैं. ट्रेन की अभी तक जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही कामायनी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया जाएगा.
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद से रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. किसी भी सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन उस पर कड़ी निगरानी के साथ ही जांच करने में कोई कोताही नहीं बरत रहा है.